देश बचाओ अभियान एवं भाकपा माले ने अमर शहीद मंगल पांडे का 166 वीं शहादत दिवस मनाया।

देश बचाओ अभियान एवं भाकपा माले ने अमर शहीद मंगल पांडे का 166 वीं शहादत दिवस मनाया।



मंगल पांडे सच्चे अर्थों में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी के अग्रदूत, क्रांतिकारी देशभक्त, अदम्य साहसी थे - किरण देव यादव।


अलौली खगड़िया


देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन, भाकपा माले के बैनर तले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद मंगल पांडे का 166 वीं शहादत दिवस भिखारी घाट पंचायत के खेत खलिहान में मनाया गया।

इस अवसर पर इन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई तथा कोटि-कोटि नमन किया गया। वहीं "शहीद मंगल पांडे अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे" नारों को बुलंद किया गया।

भाकपा माले के जिला संयोजक सह अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि मंगल पांडे सच्चे अर्थों में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, क्रांतिकारी देशभक्त, वीर सपूत, क्रांति के जनक, अदम्य साहसी थे। इनका जन्म 19 जुलाई 1827 ई को नगवा में हुआ था। इनके पिता का नाम दिवाकर पांडे था। ये 22 वर्ष के उम्र में ब्रिटिश कंपनी के 34 वें बटालियन सेना में भर्ती हुआ। एन्फील्ड राइफल के प्रयोग करने में गाय एवं सूअर की चर्बी से बनी कभर वाली कारतूस को दांत से खींच कर चलाने का विरोध किया। तत्पश्चात पहली आजादी की लड़ाई की शुरुआत हुआ। इस क्रम में कई अंग्रेजों को इन्होंने गोली से भून दिया, जिसके कारण हंसते-हंसते फांसी को चुम कर 8 अप्रैल 1857 को शहीद हो गये। इन्हें फांसी देने में जल्लादों ने इंकार कर दिया था। इनका नारा "मारो फिरंगी को" आजादी की प्रथम लड़ाई को शंखनाद कर आगाज किया।

श्री यादव ने कहा कि आज "भगाओ फासीवादी को" नारों को बुलंद करने की जरूरत है।

इस अवसर पर सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार, भिखारी घाट सरपंच, प्रतिनिधि रामदयाल पासवान, पूर्व मुखिया पप्पू सिंह, कपिलेश्वर साह, मंटून साह, रामेश्वर सिंह, अरुण शाह, सुनील शाह, सेवानिवृत फौजी अनिल शाह, किशोरी सिंह, ब्रह्मदेव यादव, डॉ विवेक यादव राम प्रताप सिंह जय जय राम साह, मंजू देवी, सुशिला देवी आदि ने अमर शहीद मंगल पांडे के प्रति 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया एवं कोटि कोटि नमन किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.