जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं: बेगूसराय में लगातार चौथे दिन भी जारी है अतिक्रमण पर आक्रमण
📍आज बुलडोजर की कार्रवाई के एक घंटे के अंदर ही बरामद किया गया 1000 लीटर देसी महुआ शराब
📍झोपड़ी के नीचे मिट्टी में प्लास्टिक के गैलन में भरकर छुपा रखा था देसी जावा महुआ शराब
बेगूसराय में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का ऑपरेशन बुलडोजर लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। आज यानी शुक्रवार को भी जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ लोहिया नगर झोपड़पट्टी पहुंची और स्थायी व अस्थाई निर्माण पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण पर आक्रमण अभियान के दौरान कल ही सांसद पप्पू यादव बेगूसराय पहुंचे और इस कार्रवाई को इंस्पेक्टर राज की संज्ञा दी है।
📍आज बुलडोजर की कार्रवाई के एक घंटे के अंदर ही बरामद किया गया 1000 लीटर देसी महुआ शराब
आज अतिक्रमण अभियान के चौथे दिन बुलडोजर चलाने की प्रक्रिया शुरू होने के 1 घंटे के अंदर ही 1000 लीटर से अधिक अर्ध निर्मित और निर्मित देसी महुआ शराब बरामद किया जा चुका है। अतिक्रमणकारियों ने यहां अपनी झोपड़ी के नीचे मिट्टी में प्लास्टिक के गैलन में भरकर देसी जावा महुआ शराब छुपा कर रखा था। अतिक्रमण अभियान के दौरान मौजूद लोगों ने हैरत भरे अंदाज में बताया कि घोर आश्चर्य हो रहा है कि शहर मुख्यालय के बीचों बीच इतने बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी हो रही है। फिलहाल बरामद शराब को प्रशासन ने जब्त किया है और नष्ट कर रही है। यहां मंगलवार से चल रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान बीते दो दिनों में पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला हुआ। इसको लेकर आज बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
#BiharNews #BegusaraiNews #Encroachment #NDA #action #DM #dmbegusarai #municipality #atikraman #samratchaudhary #BJPGovernment




