बेगूसराय में मौत का डिवाइडर! BP स्कूल रोड में बने डिवाइडर के पास लगातार हो रहे हादसे, लोगों में दहशत।
आज की बड़ी खबर बेगूसराय जिले से सामने आई है, जहां एक सड़क डिवाइडर लोगों की जान का खतरा बन चुका है। यह तस्वीरें हैं BP स्कूल रोड से काली स्थान जाने वाले रास्ते की, जहां सड़क पर बना डिवाइडर आए दिन हादसों को दावत दे रहा है। डिवाइडर में 20 मीटर छोड़ कर लोहे का जाल लगा हुआ है। जिसके कारण वाहन चालकों को डिवाइडर का अंदाजा नहीं लग पाता और कार व बाइक सीधे उससे टकरा जाती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है— यहां पहले भी कई गंभीर हादसे हो चुके हैं।
ताजा हादसे में एक कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लोगों ने किसी तरह कार को डिवाइडर से हटाया, जिससे कुछ देर के लिए बाजार में जाम की स्थिति भी बन गई। “जब तक यहां सही इंतजाम नहीं होगा, हादसे होते रहेंगे।”
अब सवाल ये उठता है कि नगर निगम बेगूसराय इस जानलेवा डिवाइडर पर कोई ठोस और स्थायी समाधान कब करेगा?


