खगड़िया में JDU का शक्ति प्रदर्शन! शारदा फार्म हाउस में कार्यकर्ता आभार समारोह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा रहे मुख्य अतिथि

खगड़िया में JDU का शक्ति प्रदर्शन! शारदा फार्म हाउस में कार्यकर्ता आभार समारोह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा रहे मुख्य अतिथि




खगड़िया जिले के शारदा फार्म हॉउस,बछौता में जनता दल( यूनाइटेड)  द्वारा आयोजित “कार्यकर्ता आभार समारोह सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम (2025–28)” में  मुख्य अतिथि के रूप मे जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री उमेश कुशवाहा सम्मिलित हुए। 


इस अवसर पर भाजपा का साथ छोड़ संतोष कु.साह  ने जद ( यू.)का दामन थामा! वहीँ प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा ने श्री संतोष कु साह को सदस्यता दिलवाया ! 

पार्टी ने इस पर भरोसा किया है एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी के हाथो को मजबूत करेंगे! 

साह ने कहा हमारी सदस्य्ता युवा वर्ग के लड़कों की आवाज़ को  बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार तक रखने मे हर संभव प्रयास करूँगा! 


साह के सदस्य्ता लेते ही जद( यू.) के कार्यकर्ताओं मे एक उत्साह दिखा एवं सभी ने साह  को बधाई एवं शुभकामनायें देने लगे! 

साह ने कहा -बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूँ! जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार फोगला जी एवं खगड़िया सदर विधायक आदरणीय श्री बबलू कुमार मंडल जी के साथ- साथ सभी जद (यू. )के कार्यकर्ताओं का इनका प्यार और स्नेह से इतने बड़े मंच पर आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा मुझे सदस्यता दिलाई,जिस तरह मुझ पर पार्टी भरोसा की है मैं शत प्रतिशत अपना योगदान दूंगा...


इस मौके पर जद( यू.) राष्ट्रीय महासचिव सह माननीय विधानपरिषद सदस्य श्री अफाक अहमद , पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अनिल हेगड़े , कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार फोगला , खगड़िया सदर माननीय विधायक श्री बबलू कुमार मंडल , बेलदौर माननीय विधायक श्री पन्ना लाल सिंह पटेल , अलौली माननीय विधायक श्री रामचंद्र सदा सहित पार्टी के हजारों अन्य नेता और स्थानीय कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.