दरभंगा कुशेश्वरस्थान विधानसभा के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार से मिले समाजसेवी त्रिभुवन कुमार

दरभंगा कुशेश्वरस्थान विधानसभा के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार से मिले समाजसेवी त्रिभुवन कुमार




प्रेस रिलीज जारी करते हुए समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं के बिंदुओं पर मिले। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी प्रखंड के मध्य विद्यालय चिंगड़ी में वर्षों से लाखों रुपया का गबन शिक्षा समिति का अवैध गठन विकास कार्य का राशि का अवैध उगाही शिक्षण संस्थान में बच्चों का उपस्थिति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी का जांच रिपोर्ट एवं आरटीआई के माध्यम से प्राप्त सभी अवैध राशि गबन से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है वर्तमान प्रधानाचार्य ललन प्रसाद रिमोट कंट्रोल बनकर मध्य विद्यालय चिंगड़ी का संचालन कर रहे हैं लूट खसोट मध्यान भोजन में चावल चोरी जैसे कई शिक्षण संस्थान के अहम कार्य में काफी भूमिका निर्वहन कर रहे। हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या जिला शिक्षा पदाधिकारी या अन्य जूनियर इंजीनियर शिक्षण संस्थान में भवन निर्माण से संबंधित एवं अन्य प्रकार के शिक्षण संस्थान संचालित से संबंधित साक्ष्य की मांग किए जाने पर शिक्षण संस्थान के तरफ से किसी भी प्रकार का साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय से साफ तौर पर अनुरोध किए है जिला प्रशासन के ऊपर जिस तरह से आम जनमानस का विश्वास खोते जा रहा है विगत 15 माह से मध्य विद्यालय चिंगड़ी से संबंधित बिंदुओं की लड़ाई एवं 500 से 600 बच्चों के भविष्य एवं उनके हक व अधिकार की लड़ाई को लेकर अनवरत प्रखंड से लेकर जिला तक आवेदन के आलोक में भी अभी तक न्याय नहीं मिला है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने पूर्ण आश्वासन दिया है उक्त बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक जांच कर दोषी पूर्व प्रधानाचार्य वर्तमान प्रधानाचार्य के ऊपर कार्रवाई अवश्य सुनिश्चित होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.