दरभंगा के समाजसेवी त्रिभुवन कुमार को मिला “जन सेवा रत्न पुरस्कार” — नालंदा में सम्मान, क्षेत्र में खुशी की लहर
कुशेश्वर स्थान/नालंदा:
दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र का नाम एक बार फिर गर्व से ऊँचा हुआ है। क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी त्रिभुवन कुमार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण मंच की ओर से “जन सेवा रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में आयोजित किया गया।
IHRCC फोरम के मीडिया टेक्निकल विभाग के निदेशक मंतोष कुमार ने प्रेस रिलीज में बताया कि इस सम्मान के लिए देश और बिहार के हर जिले से ऐसे जनसेवकों का चयन किया गया, जो निष्पक्ष, निस्वार्थ और ईमानदारी के साथ समाजसेवा कर रहे हैं।
दरभंगा कमिश्नरी से चयनित नाम था — त्रिभुवन कुमार।
सम्मान मिलने के बाद भावुक होते हुए समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा—
आज मेरा हृदय गर्व से भर गया है। मिथिलांचल, दरभंगा और कुशेश्वर स्थान की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य है।
यदि ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से जनता के लिए संघर्ष करें, तो आपकी आवाज़ गांव, प्रखंड और जिला ही नहीं—राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचती है।”
उन्होंने आगे कहा कि समाज में कुरीतियों, अन्याय और अनियमितताओं के विरुद्ध उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
फोरम के चेयरमैन जी.के. पांडेय ने कहा—
“हमारा उद्देश्य समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक न्याय, सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मानवाधिकार तभी सुरक्षित होंगे जब हम एक-दूसरे के अधिकारों का सम्मान करेंगे और अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाएँगे।”
वाइस चेयरमैन अमन सौरव, निदेशक चंदन कुमार पांडे, लीगल एडवाइजर नीरज कुमार मदन सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन बिहार के हर जिला में बड़े पैमाने पर सामाजिक अभियानों की शुरुआत करेगा, जिसमें मुख्य रूप से—
गरीब एवं वंचित वर्गों को कानूनी सहायता
भ्रष्टाचार, अपराध, बालश्रम व घरेलू हिंसा के खिलाफ अभियान
मानव तस्करी रोकथाम
श्रमिकों व पीड़ितों को न्याय दिलाना
युवाओं को समाजसेवा और विधि साक्षरता से जोड़ना
पुलिस—प्रशासन—न्यायालय के साथ सकारात्मक समन्वय
हर जिले में कार्यालय खोलने की योजना
जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
त्रिभुवन कुमार के सम्मान से कुशेश्वर स्थान क्षेत्र में उत्साह और खुशी की लहर है। स्थानीय विधायक अतिरेक कुमार आरटीए एक्टिविस्ट विनोद कुमार छात्र नेता दिलखुश कुमार सुशील कुमार मुकेश कुमार पोद्दार ओमप्रकाश संजय यादव विकास श्री उमेश यादव मिथिलेश राय मिथुन पटेल राजमोहन राय अधिवक्ता राहुल कुमार अशोक राय अशोक यादव जितेंद्र यादव सहित गण्यमन लोगों का कहना है कि क्षेत्र के युवाओं व समाजसेवकों के लिए यह सम्मान प्रेरणा का कार्य करेगा।




