प्रशासन की दो टूक: बेगूसराय में अतिक्रमण पर लगातार जारी रहेगा आक्रमण

प्रशासन की दो टूक: बेगूसराय में अतिक्रमण पर लगातार जारी रहेगा आक्रमण



📍अतिक्रमण मुक्त अभियान के तीसरे दिन भी भारी मात्रा में बरामद हुई देसी विदेशी शराब


📍एक अतिक्रमणकारी युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर किया आत्मदाह का प्रयास


📍भीड़ ने प्रशासनिक टीम और पुलिस पर शुरू किया पथराव तो मची अफरातफरी 



बेगूसराय: बेगूसराय शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा। नगर प्रशासन की टीम जब एनएच-31 के किनारे अवैध रूप से बनाए गए दुकानों और घरों को हटाने पहुँची, तो अतिक्रमणकारियों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध धीरे-धीरे उग्र हुआ और स्थिति अचानक बेकाबू हो गई। भीड़ ने प्रशासनिक टीम और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के दौरान पुलिसकर्मी रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, साथ ही होमगार्ड सिपाही अमोद कुमार को भी हल्की चोटें आईं। दोनों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया। पथराव शुरू होते ही एनएच-31 पर भगदड़ सी मच गई। स्थानीय लोग और राहगीर सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे। हालांकि मौके पर पहले से भारी उपलब्ध पुलिस बल के कारण किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सका। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा और त्वरित कार्रवाई में तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पथराव में शामिल अन्य लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और मौके पर बने वीडियो के आधार पर की जा रही है, जिसके बाद और गिरफ्तारियां संभावित हैं। 


एक अतिक्रमणकारी युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास


इसी दौरान तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब अतिक्रमण कर रहे एक व्यक्ति ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। युवक ने खुद को आग लगाने की धमकी देकर कार्रवाई रोकने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क पुलिस बल ने उसे समय रहते पकड़ लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई। युवक से पूछताछ की जा रही है और मामले में अलग से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अभियान के तीसरे दिन अतिक्रमण हटाने के दौरान शराब बरामदगी की भी बात सामने आई है।


अतिक्रमणमुक्त अभियान के तीसरे दिन भी बरामद हुई शराब


हालांकि खबर संकलन तक पुलिस द्वारा बरामद शराब की सटीक मात्रा और प्रकार का आधिकारिक विवरण जारी नहीं किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार मलबा हटाने के दौरान कई स्थानों से शराब के कार्टन और बोतलें पाई गई हैं और इसकी जानकारी उत्पाद विभाग को भी दे दी गई है। अतिक्रमण हटाने के दौरान बुलडोजर पर भी पथराव हुआ है जिसमें बुलडोजर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। दिनभर हंगामा के बीच अतिक्रमण का कार्य चलता रहा और शाम में जोरदार हंगामा देखने को मिला।देसी जावा महुआ शराब लगभग 15 सौ लीटर नष्ट किया गया। शराब बनाने वाले सामग्री जैसे गैस सिलेंडर और बर्तन को उत्पाद पुलिस ने जप्त किया है।


सार्वजनिक स्थानों को कब्जामुक्त करने तक जारी रहेगा यह अभियान


प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई कोर्ट के निर्देशों के तहत की जा रही है और सड़क व सार्वजनिक जमीन को कब्जामुक्त कराना अनिवार्य है। अधिकारियों के मुताबिक सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने कहा कि नियमों का पालन करने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन अतिक्रमण करने और कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि तनाव पैदा करना, पथराव या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार शहर के विभिन्न हिस्सों में अभी और भी अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में अभियान और तेज हो सकता है। प्रशासन का कहना है कि शहर के सुचारू यातायात, सुरक्षा और विकास कार्यों के सुचारू संचालन के लिए अतिक्रमण मुक्त वातावरण अनिवार्य है, इसलिए अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी सार्वजनिक स्थान कब्जामुक्त नहीं हो जाते।


#BiharNews #BegusaraiNews #encrochment #buldozer #NDA #dmbegusarai #Begusarai

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.