Sitamarhi:- कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने कलवार समाज से की अपील रितु जायसवाल को परिहार में तन, मन और धन से करें सहयोग।
राजद ने अपने जुझारु महिला नेत्री को टिकट नहीं देकर बिहार में फैलाया गलत संदेश
Indu Prabha
राजद की फायर ब्रांड नेत्री रितु जायसवाल ने परिहार विधान सभा क्षेत्र में चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र की जनता से जुड़ी रही, लोगों के दुःख दर्द में हाथ बंटाती रही। बावजूद इसके राजद के सुप्रीमो ने रितु जायसवाल की आस पर पानी फेर दिया और पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले को पुरस्कार स्वरूप टिकट दे दिया । रितु जायसवाल को टिकट नहीं देना, राजद द्वारा बिहार के कलवार समाज के साथ धोखा देने जैसा है। टिकट देना फिर वापस लेने का भी खेल खूब खेला गया। उक्त बातें कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा बिहार में रितु जायसवाल अपने कार्य कलापों से कलवार समाज के बीच ही नहीं गरीब, पिछड़े, अत्यंत पिछड़े, शोषित एवं दलित समाज के बीच भी काफी लोकप्रिय रही हैं। परिहार विधान सभा क्षेत्र के चप्पे चप्पे से अवगत हैं। मात्र कुछ सौ मतों से चुनाव पिछली बार हारी थी, फिर भी समाज के बीच रहीं। आगे डॉ वर्मा ने कहा रितु जायसवाल से हर पार्टी के बरसाती मेढ़क की तरह नेतागिरी करने वालों को सीख लेनी चाहिए। रितु जायसवाल के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय स्वागत योग्य है। डॉ अरविन्द वर्मा ने बिहार के तमाम कलवार बंधुओं से आग्रह है कि इस विषम परिस्थिति में परिहार जाकर ऋतु जायसवाल का आवश्यक सहयोग तन, मन और धन से सहयोग करें ताकि रितु जायसवाल रिकॉर्ड मतों से विजय श्री हासिल कर विधान सभा पहुंच सके।


