मुख्य डाकघर का एटीएम वर्षों से बंद, डाककर्मियों की कमी, उपभोक्ता परेशान
पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने एटीएम चालू करने हेतु मुख्य डाकमहाध्यक्ष से की मांग
S.K.Verma
खगड़िया। ज़िला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर परिसर में बने इंडिया पेस्ट का एटीएम विगत कई वर्षों से बंद पड़ा है, कोई सुधि लेने वाला नहीं। डाक उपभोक्ताओं का एटीएम रहते हुए रुपया निकालने हेतु यत्र तत्र भटकना पड़ रहा है। नगर थाना के निकट मुख्य डाकघर का एटीएम काफ़ी सुरक्षित है बावजूद इसके लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। इन दिनों डाकघर में डाक कर्मियों की भी काफी कमी हो गई है। इसी डाकघर में आधार केंद्र और पासपोर्ट सेवा केन्द्र भी कार्यरत है। चार पब्लिक काउंटर पर डाक उपभोक्ताओं को सेवा मिलनी चाहिए पर दो काउंटर अक्सर खाली ही रहता है, कर्मियों की कमी के कारण। सनद रहे, खगड़िया मुख्य डाकघर बेगुसराय डाक प्रमंडल के नियंत्राधीन है। उक्त जानकारी देते हुए पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने बिहार के मुख्य डाक महाध्यक्ष, डाक महाध्यक्ष और डाक अधीक्षक से मांग किया है कि मुख्य डाकघर के एटीएम को तुरंत चालू करते हुए डाक सहायक के रिक्त पदों पर कर्मी को पदस्थापित करें ताकि कार्य सुचारू रुप से संपन्न हो सके। छठ जैसे महान पर्व पर बहुतेरे डाक उपभोक्ता दूर प्रदेशों से अपने अपने घर पहुंच रहे हैं।

.jpg)
