ज़िले की चारों सीट एनडीए की झोली में ही आयेगी, आप लोगों के भरोसे ही कह रहा हूं - चिराग पासवान, सुप्रीमो लोजपा आर
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने केंद्रीय मंत्री सह रालोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान का किया भव्य स्वागत
Arvind Verma
गोगरी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में महती जन सभा में उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित जन समूहों के समक्ष खगड़िया संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा (लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास) ने भव्य स्वागत किया। एनडीए समर्थित लोजपा आर के प्रत्याशी बाबू लाल शौर्य की जीत को पक्का करने हेतु जन सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा ज़िले सभी चारों सीट एनडीए की झोली में ही आयेगी, यह मैं आपलोगों के भरोसे ही कह रहा हूं। परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में लोजपा आर के प्रत्याशी बाबू लाल शौर्य संघर्षशील और कुछ कर दिखाने वाले युवा हैं इसलिए इन्हें अपार बहुमत से विजयी बनावें। सांसद राजेश वर्मा ने कहा अब परबत्ता विधान सभा का सर्वांगीण विकास आपके अपने साथी बाबू लाल शौर्य के हाथों ही सुनिश्चित होगी। सभा को एनडीए घटक दल के कई नेताओं ने भी संबोधित किया।



