विश्व स्वास्थ्य दिवस पर किया गया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर किया गया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



जागरूकता एवं स्वस्थ परिवार से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा - किरण देव यादव


स्वास्थ्य जागरूकता, बेहतर संसाधन एवं समुचित इलाज से ही मृत्यु दर कम होगी - वर्षा रानी


खगड़िया। 


गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठन, एनजीओ का संघ स्वयंसेवी महासंघ एवं देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के तत्वाधान में डब्ल्यूएचओ के स्थापना दिवस व विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम मथुरापुर में किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के रोग कुष्ठ टीबी फलेरिया मलेरिया एमीनिया निमोनिया एड्स हैपेटाइटिस कैंसर करोना आधी बीमारी लक्षण समाधान के संदर्भ में चर्चा की गई। तथा स्वस्थ प्रसव हेतु अस्पताल एवं प्रशिक्षित सुयोग्य चिकित्सक का सलाह लेने पर बल दिया। एवं मृत्यु दर कम करने संकल्प लिया, साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्ल्यू एच ओ के स्थापना दिवस पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर आम जनों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, स्वास्थ्य के प्रति सावधानी, एवं बेहतर स्वास्थ्य बनाने हेतु जागरूक किया जाता है। श्री यादव ने कहा कि गंदगी के कारण उत्पन्न मच्छर एवं मक्खी से विभिन्न बीमारियां की उत्पत्ति होती है। बीमारियों के कारण लक्षण एवं निवारण जागरूकता से ही संभव है। हमें बेहतर स्वास्थ्य हेतु डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइन को अपनाना चाहिए।

यादव ने कहा कि कुष्ठ टीबी फाइलेरिया मानसिक रोग आदि से घृणा करना चाहिए, रोगी से नहीं। किसी भी बीमारी के प्रति परहेज व जागृति सबसे बड़ी इलाज है।

स्वयंसेवी महासंघ के अध्यक्ष एनएपीम के राज्य संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि समय पर खाना पीना सोना, व्यायाम करना, शारीरिक कार्य करना, सक्रिय जीवन जीना, खुश रहना, खुलकर हंसना, तनाव मुक्त जीवन जीना, दूसरे को सहयोग कर सुकून पाना, आदि दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन जीने का आधार है।

स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में स्वयंसेवी महासंघ से जुड़े एनजीओ सेक्टर के उपवन के सचिव वर्षा रानी, महिला संगठन के राजो देवी, महिला विकास संघर्ष समिति के रुकमणी साहा, डॉ अंबेडकर सेवा संस्थान के उषाकिरण मधुमाला, कोमल देवी, सुधा देवी, मधुबाला, तितली भारती आदि ने स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु स्वास्थ्य जागरूकता अभियान सरजमीन पर चलाने का अपील किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.