खोरठा फिल्म "यारी" का फर्स्ट लुक हुआ जारी, शूटिंग छठ के बाद
रांची ।
खोरठा फिल्म "यारी" का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया।जिसकी शूटिंग छठ पूजा के बाद झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में किया जायेगा।जैसा ही फिल्म के टाइटल से ही ज्ञात होता हैं कि यह दोस्ती पर आधारित एक पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म हैं।फर्स्ट लुक में दो युवक एक दूसरे के कंधे पर हाथ रख कर खड़े हैं और सूर्यास्त की ओर देख रहें हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार सुरेन्द्र कुमार, संतोष राय, अमर मिश्रा, जयराम महतो, गीत छेत्री, बबीता श्रीवास्तव, तिलक, राहुल, शशिभूषण राय, तपेश्वर महतो, सुंदरा, रोहित वर्मा, प्रेम राज एवं अन्य हैं।
फिल्म के लेखक व निर्देशक अधिराज डी वर्मा हैं।जबकि, फिल्म का निर्माण एस राज खोरठा वीडियो एवं संतोष राय फिल्म्स संयुक्त रूप से कर रहें हैं।


