Big Breaking News– मुजफ्फरपुर में 21 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Big Breaking News– मुजफ्फरपुर में 21 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी 



मुजफ्फरपुर

मुशहरी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 

मुसहरी थाना क्षेत्र के भटौलिया स्थित तरौरा नहर पुल के पास 21 साल की कोमल कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब कोमल अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी।


बताया जा रहा है कि पीछे से आए बाइक सवार अज्ञात शख्स ने कोमल की पीठ में गोली मार दी और फरार हो गया। गोली लगते ही कोमल ने शोर मचाया, जिसके बाद उसका भाई आदित्य कुमार ने बाइक रोकी तो देखा कि उसकी बहन लहूलुहान अवस्था में है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और कोमल को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


🔹 मृतका की पहचान – कोमल कुमारी (21 वर्ष)



कोमल ग्रेजुएशन के बाद आगे की पढ़ाई कर रही थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ कोचिंग में बच्चों को पढ़ाकर परिवार का सहारा भी बनी हुई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।


🔹 घटनास्थल से मिला सामान

पुलिस ने मौके से एक खोखा, चश्मा और लड़की की चप्पल बरामद की है। घर घटनास्थल से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर ही था।


🔹 प्रत्यक्षदर्शियों का दावा

कोमल रोज की तरह कोचिंग पढ़ाकर लौट रही थी। नहर पुल के पास ही बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। वारदात के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।


🔹 पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही मुसहरी पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे।

पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। SHO सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि शुरुआती जांच में युवती को गोली मारे जाने की पुष्टि हुई है।

पुलिस को आशंका है कि वारदात में दो बदमाश शामिल थे। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।


🔸 भाई का बयान

आदित्य कुमार ने कहा—“मेरी बहन को किसने मारा, मैंने नहीं देखा… अगर देख लेता तो वो मेरे हाथों से नहीं बचता।”


मुजफ्फरपुर में इस घटना से लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।n

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.