पहले चरण की वोटिंग कल, बेगूसराय के 7 तो विधानसभा की सीटों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक।
सभी बूथो पर किए गए है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
सभी मतदाताओं से मेरी तरफ से एक विशेष खास अपील आप मतदान बुथ पर पहले पहुंच कर युवा, महिला व पुरुष पहले लाईन में लगकर करे अपने बूथों पर मतदान।
बेगूसराय की सियासत अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। गुरुवार 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग में बेगूसराय के 7 विधानसभा की सीटों पर जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी। यह चरण का वोट न सिर्फ राज्य की राजनीति दिशा तय करेगा। बल्कि एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए लिटमस टेस्ट साबित होगा। सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक मतदान की गूंज के बीच प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, और हर बूथ पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। हम बात करें चेरिया बरियारपुर विधानसभा की सीट के बारे में तो यहां से कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। वहीं बछवारा की सीट से 8, तेघरा की सीट से 13, मटिहानी की सीट से 6, साहेबपुर कमाल की सीट से 14 बेगूसराय की सीट से भी 14 और बखरी की सीट से 9 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
बेगूसराय के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि बेगूसराय जिला के सभी बूथो पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
हम बात करें बेगूसराय के 7 तो विधानसभा की सीटों के बारे में तो सभी सीटो पर सीधी लड़ाई एनडीए और महागठबंधन प्रत्याशियो के बीच ही देखी जा रही है।


