पंच सरपंच संघ ने खुले आसमां के नीचे चिलचिलाती धूप में खेत खलिहान में बैठकर किए वर्षों से लंबित मामले की पंचायत।

पंच सरपंच संघ ने खुले आसमां के नीचे चिलचिलाती धूप में खेत खलिहान में बैठकर किए वर्षों से लंबित मामले की पंचायत।



पंच सरपंच संघ ने चलाया कानूनी जागरूकता कार्यक्रम अभियान


सामूहिक ग्राम कचहरी केंद्र अलौली भवन से अतिक्रमण जल्द हटाये एसडीओ, दी गई आश्वासन को जल्द पूरा करें डीएम साहब, अन्यथा किया जाएगा महापंचायत का आयोजन - किरण देव यादव


अलौली


बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के तत्वाधान में भिखारी घाट के बुढ़वा गांव में सामूहिक पंचायत एवं कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 40 धारा के अंतर्गत दीवानी फौजदारी मामले को सहज सुलभ पारदर्शी त्वरित न्याय हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार, भिखारी घाट के सरपंच आशुतोष कुमार, सरपंच प्रतिनिधि रामदयाल पासवान, पूर्व मुखिया पप्पू सिंह, ग्रामीण पंच कपिलेश्वर शाह, किशोरी सिंह, राम प्रताप सिंह, जय जय राम साह आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

पंचायत में रामेश्वर साह, ब्रह्मदेव यादव, अरुण साह, मंटून शाह के जमीन संबंधी बरसों से लंबित मामले की सुनवाई की गई। सभी पक्षकारों का कागजात केवला वंशावली खतियान जमाबंदी रसीद का अवलोकन किया गया। साथ ही अमीन गवाह पक्षकारों का बयान ली गई। वहीं सरपंच गणों ने उपस्थित पंचों की सलाह ली एवं आपसी सहमति के आधार पर फैसला करने का निर्णय  आगामी तिथि हेतु सुरक्षित रखा गया।

सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि पंच सरपंचों का सामूहिक ग्राम कचहरी केंद्र अलौली का भवन एसडीओ द्वारा अन्य विभाग द्वारा अतिक्रमित करवा दिया गया है जिसके कारण खेत खलिहान धूप खुले आकाश के नीचे पंचायत करने को सरपंच गण विवश हैं। डीएम साहब के आश्वासन के बावजूद अभी तक सामूहिक ग्राम कचहरी भवन अलौली उपलब्ध नहीं कराने से पंच सरपंचों के बीच आक्रोश व्याप्त है।

सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि आक्रोशित पंच सरपंच ब्लॉक परिसर में खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठकर चिलचिलाती धूप में महापंचायत का आयोजन विरोध स्वरूप करेंगे। कहा कि पंच सरपंच फिलवक्त गांधीगिरी तरीके से विरोध जता रही है, बहुत जल्द उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.