जलियांवाला बाग के 104 वीं शहादत दिवस पर शहीद देश भक्तों को दी गई श्रद्धांजलि

जलियांवाला बाग के 104 वीं शहादत दिवस पर शहीद देश भक्तों को दी गई श्रद्धांजलि



आजादी के 75 साल बाद भी आजाद देश में जलियांवाला बाग के तरह आंदोलनकारी पर की जा रही है दमनात्मक कार्रवाई - किरण देव यादव


पूंजीवाद फासीवाद के खिलाफ समाजवाद के लिए संघर्ष तेज हो - धर्मेंद्र कुमार


खगड़िया। 


देश बचाओ अभियान एवं भाकपा माले, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन, खेत मजदूर किसान सभा के संयुक्त तत्वाधान में जलियांवाला बाग दिवस के 104 वीं शहादत दिवस पर शहीद चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर तथा 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। तथा शहीद देश भक्त अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, पूंजीवाद फासीवाद साम्रज्यवाद मुर्दाबाद, समाजवाद जिंदाबाद का नारा को बुलंद किया गया।

इस अवसर पर नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता करते हुए देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को रॉलेक्ट एक्ट के विरोध में पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में देशभक्तों द्वारा आयोजित सभा पर जनरल ओ डायर के द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाकर हजारों देशभक्तों को गोली से भून कर विश्व में सबसे बड़ा नरसंहार किया गया। उन शहीदों का शहादत कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री यादव ने कहा कि उक्त घटना का बदला उधम सिंह भगत सिंह आदि ने 11 साल बाद ब्रिटेन में जाकर जनरल ओ डायर को थाना के निकट गोली मारकर हत्या कर बदला लिया।

खेत मजदूर यूनियन के संयोजक धर्मेंद्र कुमार एवं असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि आज भी आजाद देश में जलियांवाला बाग के तरह सरकार के द्वारा निर्मित काला कानून तुगलकी फरमान के खिलाफ की जा रही आंदोलन कारी पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के चंद्रशेखर मंडल, राजो साहनी, राजकुमार पोद्दार, दिनेश मालाकार, बिजली देवी, साबो देवी, होची मिन्ह आदि ने शहीदों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.