कुशेश्वर स्थान विधानसभा का एक एक समस्याओं को अधिकारी व जनप्रतिनिधियों तक अवगत करा व तातपर्य रहना हमारा पहला जिम्मेदारी :- त्रिभुवन कुमार

कुशेश्वर स्थान विधानसभा का एक एक समस्याओं को अधिकारी व जनप्रतिनिधियों तक अवगत करा व तातपर्य रहना हमारा पहला जिम्मेदारी :- त्रिभुवन कुमार



मीडिया को-ऑर्डिनेटर रूपेश कुमार ने कहा समाजसेवी त्रिभुवन कुमार एक दिवसीय दौरे पर कुशेश्वरस्थान पहँचे और विधानसभा के अंतिम पायदान पर अवस्थित गाँव तिलकेश्वर पंचायत तिलकपुर व ईटहर पंचायत के जन मानस के समस्यायों से रूबरू हुये। वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान विधानसभा मेरा जन्मभूमि हैं विधानसभा में कुल 32 पंचायत है हर घर मे मेरा घर है अपने अपने ईटहर पहुँचे जहाँ लगभग दो हजार के आस पास लोगो का एक ही माँग हैं। उच्च विद्यालय वरनिया बलान बांध से प्राथमिक विद्यालय चौकीया तक पुल 2 प्राथमिक विद्यालय चौकीया से बलान बांध पूर्वी तटबंध तक उच्ची व अच्छी सड़क। यह सड़क व पुल नही रहने के कारण चौकिया लक्ष्मीनिया ईटहर बसवरिया बलथरबा गोबराही सहित सहरसा जिला के कई गांव के लोग प्रत्येक रोज नाव पर सबारी के लिए मजबूर होना पड़ता हैं।



 जिसका भरा 100 200 300 तक लगता है ईटहर बलान नदी में पुल नही होने से कई वार नाव डूब चुका है तो कई वार इलाज कराने ले जा रहे मरीज़ का दम टूट चुकाहै। छात्र छात्राओं उच्च शिक्षा के लिए बाहर नही जा पाते हैं। मजदूर लोग मजदूरी के लिए बाहर नही जा पाते हैं। मा बहनों हाट बाजार सौर सब्जी बड़े बुजुगों  कुशेश्वर स्थान बजार तक सही से नही जा पहुँच पाते हैं वही ग्रामणी अशोक कुमार ने कहा नाव बाले के लिए देर शाम हुआ तो मुँह मांगा भारा देना परता है जबकि आर्थिक इस्थिति से तंग है गांव वासियों कहाँ से पैसा लायेंगे उतना ही नही हम लोग 100 से 200 से 300 बोरी मकई उपजाते हैं मूल रेट से 1 2 3 रुपये कम दर पर व्यपारियो से वेचने का मजबूर हैं क्योकि हमारे पास कोई विकल्प नही है एक मात्र विकल्प है तो वरनिया बलान नदी से पूर्वी बलान तटबन्ध के बीच चौकीया प्राथमिक विद्यालय के पास पुल। वही त्रिभुवन कुमार ने  तिलकपुर गांव जो तिलकेश्वर पंचायत अंतर्गत आता है और देश के चर्चित राष्ट्रीय नेता रहे केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामबिलास पासवान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस बिहार के युवा नेता सांसद चिराग पासवान व समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज जी के गाँव शहरबनी उनके निजी घर से मात्र 100 मीटर के दूरी पर हैं जो सड़क आज नही बना है उनके घर के दीवार के सटा सड़क है।



 हम सांसद प्रिंस राज जी से अनुरोध करना चाहते हैं कुशेश्वर स्थान विधानसभा के लिए क्या किये या नही जनताओ को जानकारी है कम से कम बगल के पड़ोसी गांव तिलकपुर आज़ादो उपरांत आपके गांव के लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं उस सड़क को कम से कम बना दीजिये स्थानीय विधायक महोदय से अनुरोध कड़ते हैं कि कभी उस गांव जाये उनके दर्द को देखे हाथ जोड़कर आग्रह ओर विनती कड़ते| साथ ही तिलकेश्वर पंचायत के युवाओं से अनुरोध कड़ते है कि अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष करने का संकल्प ले। मोहम्मद सद्दाम बिखर यादव अंकित कुमार अशोक कुमार राय राजेश कुमार राय रविंद्र कुमार राय प्रवीण कुमार राय पंकज कुमार राय दिवाकर कुमार शंकर राय नंदकिशोर पोद्दार कुंदन कुमार राय मणिकांत पाठक कमल किशोर राय सुभाष राय ललन शाह घूरन राय बिट्टू राय गंगाराम सदा बागेश्वर सदा घूरन सदा मक्केश्वर सदा सहदेव राय सत्यनारायण राय सनी ठाकुर रणजीत ठाकुर दरोगी राय दशरथ मुखिया राम पुकार मुखिया अजय शर्मा मधुकांत शर्मा हरदेव पंडित दुलालचंद पंडित सहित हजारों लोगों उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.