संविदा अमीन संघ 550 ने अमीन को परमानेंट करने का मांग राजस्व भूमि सुधार व गन्ना उधोग मंत्री आलोक मेहता से किया।

संविदा अमीन संघ 550 ने अमीन को परमानेंट करने का मांग राजस्व भूमि सुधार व गन्ना उधोग मंत्री आलोक मेहता से किया।



संविदा अमीन 550 संघ का नेता त्रिभुवन कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा आज हमारे ज्यूडिशियल क्षेत्र छौड़ाही होते हुए हसनपुर शुगर मिल के लिए राजस्व भूमि सुधार व गन्ना उद्योग मंत्री आलोक मेहता सर प्रस्थान कर रहे थे छौड़ाही क्षेत्र में उन्हें स्वागत मिथिला का पाग चादर फूल माला से और बुके से स्वागत करते करते हुए बिहार में संविदा पर बहस अमीन को परमानेंट का मांग किये हैं त्रिभुवन कुमार आगे कहा पूरे बिहार के अंदर 2/19 विज्ञापन के आधार पर 550 संविदा अमीन पद का बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए फ़रवरी 2021 में बिहार सहित अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को बहाली किया गया जिमसें 487 अमीन की बहाली को स्वीकृत करते हुए मार्च 2021 को बिहार के 38 जिला अंतर्गत 534 अंचल के विभिन्न अंचलों में संविदा अमीन के पद पर प्रतिनियुक्ति किया गया है। मार्च माह 2021 से अभी तक लगभग 2 साल 7 महीना से बिहार के विभिन्न अंचल में संविदा अमीन के पद पर काम कर रहे हैं। विज्ञापन में हम लोगों का वेतन एक साल तक 22000 हजार उसके बाद 18500 सुनिश्चित था। लेकिन 2022 से हमलोगो का वेतन मात्र 14650 मिल रहा है। जबकि सभी अमीन बिहार के अलग-अलग जिला से लगभग 100 किलोमीटर 200किलोमीटर 300किलोमीटर दूर के जिला से रूम किराया लेकर रहते हुए भोजन पानी का संपूर्ण व्यवस्था करते हुए अपने जिम्मेदारी और कर्तव्यों को बिहार के विभिन्न जिला के अंचल में काम कर जन समस्याओं को निष्पादित करते हैं। जो बिहार सरकार व महोदय का मुख्य उद्देश्य और लक्ष्य हैं। बिहार सरकार युवाओं को संविदा के आधार पर नौकरी देकर जीवन यापन का एक मार्ग दिए जो हमारे भविष्य के लिए अनमोल जिससे हमारे परिवार में माता-पिता भाई-बहन वह बाल बच्चा का जीवन गुजर बसर हो रहा है हम सभी को 14650 रुपया में ही उपरोक्त लोगों को ख्याल रखना पड़ रहा है जिससे आने वाले भविष्य या बाल बच्चों का भविष्य बनाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। जबकि मेरे ही जगह पर 1767 अमीन को बहाली किया गया है जिसका वेतन लगभग 30000 हजार कड़ते हुए परमानेंट किया गया है।

             अतः महोदय से हाथ जोड़कर विनती और नम्र निवेदन करते हैं उपरोक्त बिहार में संविदा पर बहाल 487 अमीन को  परमानेंट करने का कृपा प्रदान किया जाय जिससे बिहार के हम सभी 487 अमीन परिवार का जीवन गुजर बसर सही सलामत चल सके। इसके लिए संपूर्ण बिहार का अमीन संघ व अमीन का परिवार श्री मान का आभारी और ऋणी रहेगें अजय कुमार रोशन कुमार प्रभात कुमार धनंजय कुमार सहित साथी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.