कलवार महासभा ने दिखाई चट्टानी एकता, बलभद्र एवं सहस्त्रार्जुन भगवान के पूजनोत्सव पर।
कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा सहित दर्जनों हुए सम्मानित
अध्यक्ष राम बहादुर प्रसाद, सचिव सदाशिव जायसवाल तथा प्रणव कुमार ने कार्यक्रम की सफलता पर दी बधाई
Indu Prabha
खगड़िया ( बिहार)।
कलवार समाज के तत्वावधान में भगवान बलभद्र एवं भगवान सहस्त्रार्जुन जी का पूजनोत्सव समारोह सोल्लस पूर्वक मनाया गया। समारोह में ज़िले के बेलदौर, परबत्ता, अलौली, गोगरी, चौथम, मानसी तथा खगड़िया प्रखंड के कलवार समाज के बच्चे, बूढ़े, नौजवान तथा महिलाओं ने अपने अपने कुल देव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया और आशीर्वाद मांगा। कलवार महासभा के अध्यक्ष राम बहादुर प्रसाद, सचिव सदाशिव जायसवाल तथा कोषाध्यक्ष प्रणव जायसवाल के अलावा दर्जनों सदस्यों के अथक प्रयास रंग लाई और समारोह में उपस्थिति को देख कर लोग अपने दांतों तले उंगलियां दबाने लगे। बच्चे बच्चियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मुग्ध कर लिया। वक्ताओं का मूल सार था संगठन को मजबूत करें, एकता बनाए रखें और अपनी समस्याओं का समाधान संगठन के ही माध्यम से कराएं। मंच संचालन अमित कुमार जायसवाल ने किया। अध्यक्ष राम बहादुर प्रसाद ने अध्यक्षीय भाषण में कहा समाज को एक जुट करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की सख्त जरुरत है। सचिव सदाशिव जायसवाल ने कहा जबतक हमारी जाति मजबूत नहीं होगी तब तक राजनीति में हमारी जाति को उचित सम्मान नहीं मिलेगा। हमने अपने ज़िले में कलवार समाज को मजबूत बनाने का जो बीड़ा उठाया है उसमें आप लोगों का भरपुर सहयोग चाहिए। कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा आज के इस समारोह से यह संदेश लेकर जाएं कि भगवान बलभद्र (अग्रज) और भगवान कृष्ण (अनुज) जैसे दोनों भाई जैसा प्यार और प्रेम दो भाइयों के बीच आपस में बनी रहे। पत्रकार अरुण वर्मा ने कहा सिर्फ समारोह कर लेने से ही उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी, कलवार समाज के लिए कोई न कोई रचनात्मक कार्य अवश्य करना होगा। उक्त अवसर पर कलवार समाज के गणमान्य लोगों जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं को अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया गया, जिनमें प्रमुख हैं डॉ अरविन्द वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, अरुण वर्मा, अमित जायसवाल, अमृत जायसवाल, नवल वर्मा, पवन भगत, विजय भगत, रमन भगत, सरोजनी देवी, सुमित्रा देवी, कमला देवी, अमृत जायसवाल, दुलारी देवी, विवेक भगत, सदाशिव जायसवाल, रीतेश जायसवाल, साधना भगत, मधुवाला, प्रणव जायसवाल, संजय जायसवाल, शैलेन्द्र भगत, पत्रकार ब्रजेश बिभु, पत्रकार शुभम चौहान तथा नितिन चौधरी आदि। उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रमुख थे डॉ वीर प्रकाश आर्य, ज्ञान चंद भगत, अरुण चौधरी, दिलीप भगत, पुष्प राज, डॉ एच प्रसाद, महिला पत्रकार इन्दु प्रभा, साधना प्रसाद, अनन्त भगत, मुन्ना भगत, ईo निलेश भगत, शत्रुघ्न भगत, अनिल जायसवाल, सोनी कुमारी तथा रामचंद्र प्रसाद आदि।


