समाजसेवी किरण देव यादव को विगत तीन दशक से समाज में उत्कृष्ट योगदान व उल्लेखनीय कार्य के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा किया गया सम्मानित।

समाजसेवी किरण देव यादव को विगत तीन दशक से समाज में उत्कृष्ट योगदान व उल्लेखनीय कार्य के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा किया गया सम्मानित।



अंगवस्त्र मोमेंटो गुलदस्ता से किया गया सम्मानित

समाजसेवियों ने किया हर्ष व्यक्त, दिया बधाई व साधुवाद

आरपीएफ द्वारा पहली बार आयोजित भव्य ऐतिहासिक स्थापना समारोह की हो रही चहूंओर प्रशंसा

पुलिस प्रशासनिक स्तर के साथ समाजसेवी की भूमिका निर्वहन करते हैं इंस्पेक्टर अरविंद राम, आरपीएफ टीम साधुवाद के पात्र - किरण देव यादव

आप हमें जन सहयोग करें, हम आपको बेहतर सुरक्षित रेलवे व्यवस्था दूंगा, सफलता सहयोग हेतु साधुवाद - अरविंद राम

आरपीएफ द्वारा सदर विधायक, एडीएम साहब एवं एसी साहब सहित 50 समाजसेवी हुए सम्मानित

खगड़िया।

रेलवे पुलिस बल आरपीएफ का 39 वां स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस बैरेक खगड़िया में आयोजित समारोह में सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव को विगत तीन दशक से सामाजिक जन सरोकारों से जुड़े सवालों को लेकर सदैव अनवरत संघर्ष करने, सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने, उल्लेखनीय उल्लेखनीय कार्य करने, आंदोलन के बल पर कई विकासात्मक उपलब्धियां हासिल करने के आधार पर सदर विधायक छत्रपति यादव, बरौनी आरपीएफ के एसी साहब, एडीएम खगड़िया मोहम्मद राशिद एवं इंस्पेक्टर अरविंद राम द्वारा संयुक्त रूप से अंगवस्त्र मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक छत्रपति यादव, एडीएम साहब, एसी साहब के अलावे समाजसेवी सुभाष जोशी उमेश ठाकुर मधुबाला लाली किन्नर पांडव ठाकुर अरविंद वर्मा संजीव डोम प्रद्युम्न सिंह हीरालाल यादव मोहम्मद रिजवान आदि 50 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
इधर, अधिवक्ता डॉक्टर कमल किशोर यादव, सरपंच संघ के महासचिव मनोज कुमार, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह, समाजसेवी गौतम गुप्ता, वर्षा रानी, कवयित्री संगीता चौरसिया, गायिका चंपा राय, मारिया फर्नांडिस, शिक्षक नेता उपेंद्र कुमार आदि ने बधाई एवं साधुवाद दिया तथा हर्ष व्यक्त किया।
समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम पुलिस प्रशासनिक के भूमिका के साथ समाजसेवी की भूमिका निर्वहन करते हैं, आरपीएफ टीम साधुवाद के पात्र हैं।
वहीं आरपीएफ थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद राम ने समारोह की सफलता एवं सहयोग हेतु सबों को बधाई साधुवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप हमें जन सहयोग करें, हम आपको बेहतर सुरक्षित रेलवे व्यवस्था दूंगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.