आरपीएफ का 39 वां स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का किया गया आयोजन

आरपीएफ का 39 वां स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का किया गया आयोजन



आरपीएफ का स्वर्णिम गौरवपूर्ण इतिहास, रेलवे संपत्ति एवं यात्री जन सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर, लिया संकल्प


रेलवे परिसर में अपराधिक गतिविधियों पर जन सहयोग एवं आरपीएफ के तत्परता से लगेगी अंकुश - छत्रपति यादव*


रेलवे संपत्ति, रेल यात्री-जनमानस की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य, अंतिम सांस तक दृढ संकल्पित - अरविंद राम


इंस्पेक्टर अरविंद राम के कुशल नेतृत्व में खगड़िया आरपीएफ की गौरवपूर्ण गतिविधियों की गाथा उत्कृष्ट - किरण देव यादव


खगड़िया। 


आरपीएफ का 39 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बैरेक परिसर में थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद राम के अध्यक्षता में हुई।

कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक छत्रपति यादव, एडीएम मोहम्मद रशीद, बरौनी एसी साहब ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में समाजसेवी सुभाष चंद्र जोशी, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, उमेश ठाकुर प्रद्युम्न सिंह संजीव डोम संजय मांझी मनोरमा देवी राम सुचित पासवान पांडव ठाकुर बालकृष्ण कुमार लाली किन्नर रिजवान अहमद मदन सदा मधुबाला सरवन ठाकुर अरविंद वर्मा देव जी आदि समाजसेवियों को तथा मीडिया कर्मियों को समाज में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु विधायक जी एवं एसी साहब, एडीएम साहब के द्वारा अंग वस्त्र एवं मोमेंटो विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। तथा सदर थाना अध्यक्ष, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष, चित्रगुप्त नगर थाना अध्यक्ष आदि कई पुलिस कर्मियों को साथ ही एक सफाई कर्मी महिला को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसकी चहूंओर प्रशंसा हो रही है।

इंस्पेक्टर अरविंद राम ने आरपी एफ के गौरवपूर्ण इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि यात्रियों को सुरक्षा करने हेतु आरपीएफ सदैव तत्पर एवं दृढ संकल्पित है। अंतिम सांस तक रेलवे संपत्ति, रेल यात्रियों की जन सुरक्षा करते रहेंगे।

विधायक छत्रपति यादव ने स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिया तथा रेलवे परिसर में हर स्तर की अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में हर संभव सहयोग करने एवं आमजनों से सहयोग देने का अपील किया।

इधर, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने आरपीएफ टीम को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आरपीएफ स्वर्णिम अतीत का गौरवपूर्ण इतिहास है, वर्तमान में इंस्पेक्टर अरविंद राम एवं उनके टीम को उनके कार्य कुशलता, जन सरोकार से जुड़े गतिविधियां, यात्री एवं जन जागरूकता कार्यक्रम, गरीब छात्रों को शिक्षण सामग्री से सहयोग, यात्रियों एवं उनके सामानों की हर संभव सुरक्षा हेतु सदैव तत्परता, गर्भवती यात्रियों का प्रसव करना, घायलों को हॉस्पिटल पहुंचना, बेहतर इलाज करना, ट्रेन पर चढ़ते उतरते लोगों पर पैनी नजर रखना, सुरक्षा हेतु नायाब पहल करना, खोई छिनतई मोबाइल की बरामदगी एवं मोबाइल धारी तक पहुंचाना, यात्री जागरूकता सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम चलाना, प्लेटफॉर्म पर हैंड माइक से यात्रियों को सुरक्षित रहने हेतु सचेत करना, आदि आदि गतिविधियां की भूरी भूरी प्रशंसा सराहना करते हुए तहे दिल से साधुवाद दिया। श्री यादव ने कहा कि अब तक के इतिहास में खगड़िया आरपीएफ राज्यस्तर पर अपनी कर्तव्य निष्ठा के बल पर एक नई इबारत लिख रही है, इतिहास रच रही है। समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि इंस्पेक्टर अरविंद राम के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ टीम बेहतरीन भूमिका उल्लेखनीय कार्य सराहनीय प्रदर्शन यात्री जन सरोकारों को लेकर प्रशंसनीय भूमिका अदा निर्वहन कर रहे हैं।

खगड़िया जिला वासियों की ओर से हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा आरपीएफ दिन दूनी रात चौगुनी यात्रियों की बेहतर सुरक्षा के लिए अपनी महतीं भूमिका निभाते रहे। उल्लेखनीय उत्कृष्ट कार्य करते रहे। शुभकामनाओं सहित हार्दिक बधाई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.