वार्ड संघ द्वारा राजव्यापी आंदोलन के तहत ब्लॉक के समक्ष किया गया धरना प्रदर्शन सभा
जो वार्ड सदस्य के अधिकार का बात करेगा, वही बिहार केंद्र पर राज करेगा - किरण देव यादव
वार्ड सदस्य का वाजिब मांग पूरा करें सरकार - उदय कुमार
अलौली खगड़िया ।
वार्ड सदस्य संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर 17 सूत्री मांगों के समर्थन में तथा हकमारी एवं अधिकार कटौती के खिलाफ अलौली प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन सभा किया गया, जिसका नेतृत्व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के जिला सह संयोजक किरण देव यादव एवं वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार ने किया।
वार्ड सदस्यों ने बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन में भाग लेकर 17 सूत्री मांगों के समर्थन में जोरदार गगनभेदी नारे लगाए।
सभा की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार ने किया । मंच संचालन संघ सचिव रवि कुमार ने किया।
सभा को समाजसेवी किरण देव यादव ने वार्ड सदस्य के मांगों को राजीव ठहराते हुए आंदोलन को समर्थन किया तथा सरकार से वाजी मांग जल्द पूरा करने की मांग किया।
संघ के कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार उपाध्यक्ष हलचल कुमार, मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार , सुशील कुमार खुशबू कुमारी ,मीरा देवी , सुरेश शाह, सिकंदर महतो, चंद्रशेखर आजाद, अशोक पासवान, धीरेंद्र कुमार , महेश कुमार, नीतीश कुमार, फूलों यादव, महावीर यादव, नरेश यादव, कुंदन कुमार आदि ने अधिकार कटौती एवं हकमारी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के जिला सह संयोजक किरण देव यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सौतेलापन अनदेखी एवं उपेक्षा कर रही है। सत्ता को विकेंद्रीकरण करने के बजाय शक्ति को केंद्रीकृत किया जा रहा है। इसके खिलाफ एवं गांधी जी के सपना ग्राम स्वराज की स्थापना को साकार करने हेतु आंदोलन तेज करने का वार्ड सदस्य एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से अपील किया। गांव की सरकार द्वारा गांव का विकास किया जाए।
प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा, वार्ड सदस्य का बाजिव मांग सरकार नहीं मान रही है जिससे वार्ड सदस्य निराश हताश एवं आक्रोशित है जिसका परिणाम सरकार को चुनाव के समय में भुगतना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया जिसमें वार्ड सदस्यों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, दो से ढाई वर्ष तक लंबित मानदेय भुगतान करने सम्मानजनक वेतन वृद्धि करने, ₹10000 मासिक निर्धारित करने, न्यूनतम मजदूरी के तहत₹10000 मानदेय निर्धारित करने, वार्ड सदस्य भवन बनाने, उत्कृष्ट योगदान देने वाले वार्ड सदस्य को सम्मानित करने, वित्तीय अधिकार देने , पंचायती राज अधिनियम को धरातल पर लागू करने आदि मांग किया।


