बृद्धा विधवा विकलांग पेंशन ₹6000 मासिक करने को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन सभा।

बृद्धा विधवा विकलांग पेंशन ₹6000 मासिक करने को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन सभा।



बुढों दिव्यांगों को सम्मानजनक जीने लायक पेंशन देने की जो सरकार बात करेगा, वह सत्ता पर राज करेगा -  किरण देव यादव


वरिष्ठ नागरिक को टिकट आरक्षण में पूर्ववत छूट देने की प्रावधान चालू किया जाय - सुभाष जोशी


डीएमयू ट्रेन मानसी से पटना अलौली जमालपुर तक जल्द चलाया जाय - उमेश ठाकुर


घोषणानुसार सभी प्रखंडों में वृद्ध आश्रम खोला जाए - देशबंधु आजाद


वृद्ध एवं दिव्यांगों के सवालों को लेकर राजव्यापी आंदोलन पटना में जल्द होगी - संजय केसरी


खगड़िया।


 जन संघर्ष अभियान एवं रेलवे उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले उत्तरी रेलवे जंक्शन परिसर में बृद्धा विधवा विकलांग पेंशन ₹6000 मासिक चालू करने सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन सभा किया गया जिसकी अध्यक्षता उमेश ठाकुर ने किया।

सभा का सफल मंच संचालन करते हुए देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि जो वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन ₹6000 मासिक बढ़ोतरी करने की बात करेगा, बृद्धों को सम्मान की बात करेगा, असहायों को सहायता प्रदान करने की बात करेगा, वहीं केंद्र एवं बिहार की सत्ता पर राज करेगा।

श्री यादव ने कहा कि विभिन्न राज्यों राजस्थान यूपी हरियाणा आदि में लगभग 2000 से 5000 रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है वहीं बिहार सरकार मात्र 400 रुपए मासिक देती है, वह भी दो-दो साल से लंबित है , वही 80 वर्षों के बूढ़ों को ₹500 महीना है, वह भी दो वर्षों से लंबित है । उक्त परिस्थिति में महंगाई के मद्देनजर सम्मानपूर्वक जीने हेतु सामाजिक सुरक्षा के तहत 6000 रुपया मासिक पेंशन सरकार द्वारा बृद्धा विधवा दिव्यांगों को पेंशन चालू करना चाहिए। अन्यथा राजव्यापी आंदोलन तेज होगा।

मुख्य वक्ता अभियान के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने कहा कि कोरोना काल से बंद सीनियर सिटीजन पुरुष को 40% एवं महिला को 50% टिकट रिजर्वेशन में छूट देने की प्रावधान पुनः चालू किया जाए।

उमेश ठाकुर एवं देशबंधु आजाद ने कहा कि मानसी खगरिया से डीएमयू ट्रेन पटना तक एवं जमालपुर तक चलाई जाए तथा अलौली ट्रेन रूट में जल्द सवारी गाड़ी चालू किया जाए।

चौकीदार दफेदार संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष संजय केसरी ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन सभा किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन को मधुबाला, बाल कृष्ण कुमार, राम सुचित पासवान, शंभू राम, मदन सदा, उद्यमी पोद्दार, पुलकित गोस्वामी आदि ने घोषणा अनुसार सभी प्रखंडों में वृद्ध आश्रम खोलने सहित 21 सूत्री मांगों पर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए जल्द पूरा करने का मांग किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.