उपसरपंच न्याय मित्र न्याय सचिव के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपसी सहमति के आधार पर न्याय देने की दी गई सलाह

उपसरपंच न्याय मित्र न्याय सचिव के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपसी सहमति के आधार पर न्याय देने की दी गई सलाह



प्रतिभागी प्रतिनिधि को प्रशस्ति पत्र किया गया वितरण


 खगड़िया। 



जिला पंचायत संसाधन केंद्र खगड़िया के तत्वाधान में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित ग्राम कचहरी के सरपंच उप सरपंच न्याय मित्र एवं न्यास सचिवों का

2 दो दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण जिला योजना सरकार भवन खगड़िया में प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को रिटायर जज गिरीश चंद्र सिंहा एवं अशोक कुमार श्रीवास्तव नए सहज सरल भाषा में बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षण दिए।



प्रशिक्षक रिटायर जज ने कहा कि आपसी सहमति के आधार पर न्याय देना है ताकि समाज में आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सौहार्द इंद्रधनुषी तहजीब कायम रहे।

 इसमें चौथम प्रखंड एवं मानसी प्रखंड से 59 उपसरपंच न्याय मित्र एवं न्याय सचिव को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में हरदिया पंचायत के उपसरपंच मोहम्मद सुहेल, पूर्वी वोरना के उपसरपंच मनोज दास, अनिल कुमार, ठुठी मोहनपुर पंचायत के उपसरपंच अभिमन्यु, कुमार सिंह, अमनी पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव राजाराम राय, बलहा पंचायत के न्याय मित्र संजय कुमार जी, साधना कुमारी, मिथलेश कुमार, राजाराम कुमार, स्वेता कुमारी, पंकज कुमार, रामस्वरूप रजक, आदि ने भाग लिया।

इधर, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि प्रशिक्षण के सवाल को लेकर संघ ने निरंतर आंदोलन करने का कार्य किया जिसका परिणाम है कि आज सरपंच उपसरपंच न्याय मित्र न्याय सचिव को चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं रिटायर जज के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

श्री यादव ने प्रशिक्षक महोदय को संघ की ओर से बहुत-बहुत बधाई साधुवाद व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.