श्री नवयुवक प्रखंड पुस्तकालय अलौली, बलुवाही, अरैया, मानसी सहित पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा अंबेडकर जयंती, निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा।

श्री नवयुवक प्रखंड पुस्तकालय अलौली, बलुवाही, अरैया, मानसी सहित पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा अंबेडकर जयंती, निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा।



अलौली में अंबेडकर भवन निर्माण करने तथा बलुआही अंबेडकर भवन का अतिक्रमण मुक्त करने व जीर्णोद्धार करने का किया मांग।


बलुआही अंबेडकर भवन गोहाल में तब्दील, गोयठा - गंदगी का लगी है अंबार, अतिक्रमण का है शिकार - किरण देव यादव

" नफरत छोड़ो-संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ " विषयक विचार गोष्ठी का किया जाएगा आयोजन


अलौली खगड़िया



मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय सचिव सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने बताया कि मिशन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर मिशन सुरक्षा परिषद, सामाजिक न्याय आंदोलन, एवं देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन, एनएपीएम के संयुक्त तत्वाधान में श्री नवयुवक प्रखंड पुस्तकालय अलौली परिसर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 वां जयंती 14 अप्रैल 2023 को धूमधाम से मनाया जाएगा। तथा " नफरत छोड़ो - संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ - देश बचाओ, " विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अंबेडकरवादी, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी गण भाग लेंगे।



अंबेडकरवादी किरण देव यादव ने अलौली सीओ बीडीओ एसडीओ एवं डीएम से मांग किया कि अलौली में अंबेडकर मंदिर निर्माण हेतु ब्लॉक चौक निकट सड़क के बगल में जमीन आवंटित एवं उपलब्ध है। उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराकर अंबेडकर भवन का निर्माण जल्द किया जाए। श्री यादव ने कहा कि अलौली सीओ बीडीओ को कई बार ध्यान आकृष्ट किया गया है, बावजूद अतिक्रमण मुक्त कर अंबेडकर भवन निर्माण के दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

वही अभियान के अध्यक्ष किरण देव यादव ने जिलाधिकारी एवं एसडीओ का ध्यान आकृष्ट करते हुए जिला मुख्यालय के बलुवाही  में अवस्थित डॉक्टर अंबेडकर भवन को अतिक्रमण मुक्त करने, सौंदर्यीकरण करने, चहारदीवारी निर्माण करने एवं भवन के परिसर में पार्क बनाने तथा साफ-सफाई करने का मांग किया। चुंकी अंबेडकर भवन गोहाल गैरेज में तब्दील होकर गोयठा एवं गंदगी का अंबार लगा हुआ है।



श्री यादव ने कहा कि अंबेडकर का विचार प्रसांगिक है, इनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने, डॉक्टर अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए जयंती एवं पुण्यतिथि हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है, किंतु अंबेडकर भवन का निर्माण एवं जीर्णोद्धार नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने बताया कि अंबेडकरवादी कर्मचारी संघ द्वारा बलुवाही में, बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा अरैया एकनिया में तथा अलौली पुस्तकालय परिसर सहित जिले के कोने कोने में अंबेडकर शोभायात्रा निकालकर अंबेडकर जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम किरण देव यादव, राम लखन पासवान, राकेश पासवान शास्त्री, चंद्रशेखर मंडल, राम बहादुर पासवान, प्रवीण पासवान, मोनी पासवान, उमेश ठाकुर, रामचंद्र यादव, दानवीर यादव आदि के नेतृत्व में सैकड़ों प्रतिभागी भाग लेंगे।

श्री यादव ने सभी अंबेडकर वादियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.