विधानसभा मुख्यमंत्री घेराव आंदोलन में भाग लेने हेतु सैकड़ों पंच परमेश्वर रवाना।
खगड़िया।
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ खगड़िया का जत्था पटना रैली मुख्यमंत्री का घेराव आंदोलन में रवाना हुए।
प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष किरण देव यादव के नेतृत्व में सैकड़ों पंच सरपंच पटना कूच किये। जिसमें जिला उप सचिव दिलीप केसरी, जिला महासचिव मनोज कुमार, अलौली प्रखंड श्रवण कुमार, वरीय पंच अनुराधा कुमारी राजू रानी मंजू देवी अमरनाथ पासवान संटू पासवान उपेन्द्र ठाकुर, वही सहरसा जिला अध्यक्ष विनोद यादव विष्णु देव यादव भूपेंद्र यादव राम चंद्र यादव लाल बहादुर शाह श्रवण कुमार आदि इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना कूच किए। अन्य पंच सरपंच गण कैपिटल कोशी राज्यरानी एक्सप्रेस से रवाना होंगे।
श्री यादव ने कहा कि उक्त आंदोलन पंच परमेश्वर के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
श्री यादव ने कहा कि पंच सरपंचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार के सवाल को लेकर तथा एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, ढाई साल के लंबित वेतन भुगतान करने, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने, सामूहिक के ग्राम कचहरी केंद्र के रूप में अलौली ग्राम कचहरी भवन उपलब्ध कराने, एसडीओ खगड़िया के तानाशाही के खिलाफ कार्रवाई करने, एसडीओ कार्यालय में अभिलेख खोलने, प्रशिक्षण देने , वीडियो सीईओ बीपीआरओ थाना अध्यक्ष द्वारा पंच सरपंचों को सम्मान देने एवं सरपंचों के सलाह पर जल्द संज्ञान लेने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिलकर स्मार पत्र सौंपा जाएगा।


