कुशेश्वर स्थान विधानसभा विकास कार्य मे कोई अनियमिता बर्दाश्त नही किया जाएगा।
मीडिया को ऑर्डिनेटर सुमित कुमार ने कहा समाजसेवी कुशेश्वर स्थान का बेटा अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार एक दिवसीय दौरे पर कुशेश्वरस्थान विधानसभा सभा पहुँचे। वही त्रिभुवन कुमार ने कहा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किये बुचोली पीएचसी में अनियमितता का जानकारी लगातार दुरभाष के माध्यम से मिल रहा था वही सतिघाट राजघाट मार्ग में समैला से जाफरपुर इधर जाने बाली सड़क पर मिटटी कम देने का सूचना स्थानीय जनताओं के द्वारा मिल रहा था उपरोक्त स्थल पर पहुँचकर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किये। त्रिभुवन कुमार कहा पीएचसी में चल रहे कार्य मे दो नंबर और तीन नंबर ईट का प्रयोग से पूरे गाँव वासी गुस्सा व्याप्त किया है जनताओं की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए संवेदक शशिरंजन कुमार को सही से काम करने का नसीहत दिए हैं। वही मिस्त्री लोगो के लापरवाही में सुधार लाने का सुझाव दिए हैं। जूनियर इंजीनियर मो शाहिद को गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने का सुझाव दिए हैं। सतिघाट राजघाट मार्ग में समैला से जाफरपुर सड़क निर्माण में मिट्टी कार्य मे कटौती का अनियमितता का जानकारी पाकर संबंधित सकुटिव इंजीनियर को सही से जाँच कर उचित कार्य करवाने का अनुरोध किये हैं। संवेदक के ओर से कार्यरत कर्मी भैरव कुमार सहित कर्मी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने का नसीहत दिए हैं। क्षेत्र के अंदर विकाश कार्य मे कोई भी कोताही बर्दाश्त नही किया। जायेगा। क्योकि उपरोक्त कार्य क्षेत्र के जनताओं का मूल समस्या है जिसे सही तरीके से निदान हेतु सक्रिय ओर सजग हैं । पूरे अनियमित का जानकारी सोशल मीडिया whatsapp के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को समर्पित किये। जयकांत यादव राजेश यादव पवन यादव ददन यादव पूर्व सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीणों उपस्थित थे।


