प्रतिमा विर्सजन में बड़ा हादसा,दो की हुई मौत,कई छत्राएं जख्मी कुछ की हालत नाजुक।

प्रतिमा विर्सजन में बड़ा हादसा,दो की हुई मौत,कई छत्राएं जख्मी कुछ की हालत नाजुक।



बखरी। 


सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रेक्टर पलटने से दो छात्रा की हुई घटनास्थल पर ही मौत,जबकि कई छत्राएँ बुरी तरह जख्मी हो गयी है, जिसमे और कुछ छत्राएँ की हालत नाजुक बताई जा रही।



    सूत्रों के हवाले से घटना के सम्बंध में बताया जा रहा कि बगरस चौक स्थित कोचिंग में स्थापित सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के क्रम में बगरस विशनपुर स्थित भोला बाबा मंदिर के निकट नदी में प्रतिमा लदा ट्रेक्टर पलट गया,जिसमे घटनास्थल पर ही दो छात्रा की ह्रदयविदारक मौत हो गया,एवं कई छात्राएं घायल हो गयी जिसमे कुछ की हालत नाजुक है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.