No title

वैशाली जिले के साथ प्रथम चरण का न्याय यात्रा सम्मेलन सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन



पंच सरपंच संघ ने गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर किया कोटि-कोटि नमन


गांधी प्रतिमा के समक्ष पंच सरपंच के हित में आंदोलन तेज करने का लिया संकल्प


हाजीपुर । न्याय यात्रा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अमोद निराला ने कहा कि यदि गांधीगिरी तरीके से मांगे पूरी नहीं होगी तो "करो या मरो" नारों को किया जाएगा बुलंद।

प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि सत्ता का विकेंदीकरण करने पर ही गांधी जी का सपना ग्राम स्वराज साकार होगा।

प्रदेश समझौता पुष्पेंद्र ठाकुर ने कहा कि सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार दे सरकार ।

संगठन प्रभारी नागेश्वर सिंह ने कहा कि पंच सरपंच एकता एकजूटता बनाए रखें , न्याय यात्रा के तहत चट्टानी एकता का परिचय दें ।

प्रदेश उपाध्यक्ष वशिष्ठ निषाद ने कहा कि न्याय यात्रा पंच सरपंचों के भविष्य के लिए होगा मील का पत्थर साबित।

प्रदेश महासचिव सुनील तिवारी ने कहा कि 11 सूत्री मांगे पूरी करो, चाहे जो मजबूरी हो।

बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ द्वारा न्याय यात्रा में गांधी जी के प्रतिभा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि समर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन किया गया तथा याद किया गया एवं गांधी जी अमर रहे, ग्राम स्वराज जिंदाबाद, सत्ता का विकेंद्रीकरण करना होगा, पंच सरपंचों का 11 सूत्री मांग पूरा करना होगा, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देना होगा, नारे को बुलंद किया गया।

पंच सरपंचों ने गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष गांधी जी के सपनों को साकार करने, ग्राम स्वराज को सच्चे अर्थों में धरातल पर लागू करने , पंच सरपंचों का मांग पूरा करने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार दिलाने को लेकर पंच सरपंच संघ के वैनर तले पासवान टोला में आहूत सभा को जिला अध्यक्ष इंजीनियर प्रेम कुमार यादव ने अध्यक्षता किया  तथा मंच संचालन दिलीप पासवान ने किया। उपाध्यक्ष किरण देव यादव , वशिष्ठ कुमार निषाद, प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष महेश राय , प्रदीप शर्मा भागवत राम, राकेश ठाकुर मनोज राय रंजन राय राहुल राय प्रदीप शर्मा मनीष तिवारी राजभर यादव भरत सिंह राजेंद्र सिंह रीता देवी आदि ने कहा कि जब तक पंच सरपंच के वाजिब मांगों को सरकार के द्वारा पूरा करवा नहीं लेंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे, आंदोलन संघर्ष जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.