चिगड़ी सिमराहा मे लाइसेंसी निरंकारी खाद बीज भंडार दुकान का विधिवत रूप से फीता काटकर उदघाटन किया गया।
चिगड़ी सिमराहा पंचायत अंतर्गत सिमराहा गाँव के अकोनमा टोल में निरंकारी खाद बीज भंडार का उद्धघाटन किशान सलाहकार व्यास नंदन यादव सहित पंचायत के सभी किसानों के उपस्थित में सुभारम्भ हुआ वहीं किशान सलाहकार व्यास नंदन यादव ने कहा यहाँ से आधार कार्ड पर सभी किसानों को उचित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध कराया जाएगा।वहीं किसान उपेंद्र यादव ने कहा पूर्व में जो खाद का किल्लत रहा है हम किसानों को 10km 20km दूरी से खाद लाना पड़ता था अब निरंकारी खाद बीज भंडार हमारे गाँव में हो गया है इससे हम समस्त पंचायत वासियों को समय पर खाद उपलब्ध होगा तो किसानों के बीच त्राहिमाम नहीं होगा।वहीं समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वर स्थान विधानसभा के अंतिम छोड़ चिगड़ी सिमराहा पंचायत खाद बीज दुकान खुलने से क्षेत्र के लग्भग बीस गाँव से अधिक गाँव के किसानों को खाद बीज ससमय उपलब्ध हो जाएगा दुकान खुलने से पंचायत क्षेत्र के जनताओं में खुशी का लहर दौड़ उठा है।मौके पर उपस्थित पूर्व सरपंच शशिभूषण शास्त्री, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष घनश्याम यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील कुमार सुमन, छात्र नेता दिलखुश कुमार, संजय यादव,मुकेश पोद्दार, रूपेश कुमार, किसान चंद्रिका यादव, उपेंद्र यादव, सुभाष यादव, बौआ यादव,मदन यादव, सुरेश यादव, लालन यादव, विकाओ साह, रामबिलश यादव, सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।


