मिशन सुरक्षा परिषद एवं देश बचाओ अभियान का संयुक्त बैठक में देश की समकालीन परिस्थिति पर की गई गंभीर चर्चा।
"फूलों की टोकरी" से प्रसिद्ध मणिपुर के एन बीरेन सिंह सिंह सरकार को बर्खास्त करने एवं राष्ट्रपति शासन लागू कर हिंसा-दंगा पर जल्द लगे रोक - किरण देव यादव
मणिपुर जल रहा है और मोदी बंशी बजा रहे हैं - एमएसपी
केरल एवं कटिहार में डूबने से हुई मृतकों को मुआवजा दी जाए - चंद्रहास यादव।
एमएसपी एवं देश बचाओ अभियान को विस्तार करने का लिया निर्णय।
10 मई को शुम्भा में आयोजित बीसी ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी एकजुटता परिचर्चा में लेंगे भाग।
अलौली, खगड़िया
मिशन सुरक्षा परिषद एवं देश बचाओ अभियान का बैठक लरही में किया गया जिसकी अध्यक्षता एमएसपी के राष्ट्रीय सचिव सह अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
बैठक में सर्वप्रथम केरल में टूरिस्ट बोट पलटी होने पर मृतक पर्यटकों के प्रति एवं कटिहार में नाव डूबने पर 7 मृतकों के प्रति तथा कश्मीर में शहीद जवानों के प्रति 2 मिनट के मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा उचित मुआवजा देने की मांग केंद्र एवं राज्य सरकार से किया गया।
बैठक में मणिपुर सहित देश भर में समकालीन घटित घटना परिघटना पर चर्चा करते हुए देश की हालात एवं आम जनता की दयनीय स्थिति पर क्षोभ व्यक्त किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय नेता समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि मणिपुर राज्य के एन बिरेन सिंह सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार की गलत जातीय नीति एवं लापरवाही के कारण बहुसंख्यक आबादी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं देने एवं सत्तारूढ़ छात्र संगठन द्वारा अराजकता पूर्ण सभा के कारण दंगा भड़कने से 100 से अधिक लोगों की मौत होने पर दुःख, आक्रोश व्यक्त करते हुए घोर निंदा किया है। श्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार एवं मणिपुर राज्य सरकार द्वारा भड़की दंगे पर नियंत्रण नहीं की जा रही है। जिसके कारण "फूलों का टोकरी" के रूप में प्रसिद्ध मणिपुर आग में जलकर स्वाहा हो रही है। यदि सरकार सचेत नहीं हुई तो पूरे देश में जाति धर्म मंदिर मस्जिद नफरत उन्माद के कारण चिंगारी फैलेगी। चिंगारी आग का रूप नहीं ले जल्द नियंत्रण करने की जरूरत है। और समस्या समाधान करने का मजबूत पहल हो।
देश बचाओ अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और मोदी बंसी बजा रहा है, उक्त स्थिति में मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने, राष्ट्रपति शासन लागू करने, बहुसंख्यक आबादी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, आरक्षण देने, मृतकों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने, दोषी पर कानूनी कार्रवाई करने, सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेने, की मांग महामहिम राष्ट्रपति से किया।
बैठक को एमएसपी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रहास यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि यूपी सरकार एवं केंद्र सरकार तानाशाही दमनकारी शोषणकारी तरीके से जनता पर आर्थिक कूड़े वर्षा कर करोड़पति को खरबपति बनाया जा रहा है।
बैठक में अलौली प्रखंड के संभाग पंचायत में आयोजित बीसी ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी का संयुक्त सम्मेलन 10 मई को आयोजित कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने हेतु अधिकाधिक संख्या में भाग लेने तथा संगठन को मजबूत एवं विस्तार करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मोहम्मद सुहेल, मनोज कुमार, विनोद यादव, गुरुप्रसाद, ज्ञानी पासवान, मीरा देवी, ललिता देवी, इशरत खातून, तितली भारती, रंजीत पासवान, बुलबुल देवी, किरण देवी, अविनाश पासवान, शत्रुघ्न पासवान, आदि ने भाग लिया


