बाबा शिवनाथ दास जी महाराज का आगमन, गर्म जोशी से भक्तों ने किया स्वागत

बाबा शिवनाथ दास जी महाराज का आगमन, गर्म जोशी से भक्तों ने किया स्वागत।



कलयुग में रामभक्त हनुमान की करें उपासना - देवराहा शिव नाथ दास


Indu Prabha


खगड़िया



हनुमान जन्मोत्सव उत्सव दो दिवसीय समारोह में शिरकत करने देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज का आगमन होने पर भक्तों ने गर्म जोशी के साथ भव्य स्वागत किया । 06 अप्रैल की सुबह शोभा यात्रा निकलेगी, बाबा नगर भ्रमण भी करेंगे।  07 अप्रैल को समापन होगा। बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा आज जो भी हो रहा है, राम भक्त हनुमान के इशारे पर ही हो रहा है। इस कलियुग में आत्मा की शान्ति और विश्व शांति के लिए वीर हनुमान की पूजा अर्चना करते हुए भक्ति भाव से अराधना करें, कल्याण होगा। भक्तों से बाबा ने कहा कलियुग में अगर कल्याण चाहते हो तो अपने आपको हनुमान की भक्ति में समा लो। हनुमान जी की आराधना से श्री राम का आशीर्वाद भी निरंतर मिलता रहेगा। बाबा ने कहा शोभा यात्रा में शामिल होकर वीर हनुमान जी का कृपा पत्र बनें। मौके पर उपस्थित डॉ अरविन्द वर्मा से बाबा ने कहा विश्व शान्ति के लिए हर वर्ष खगड़िया में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने छठु लाल सेवा सदन में भक्तों का आगमन शुरू हो गया है। उपस्थित भक्तों में प्रमुख थे सुरेन्द्र चौधरी(बखरी), डॉ लाल बिहारी गुप्ता, राम दास, अभिजीत (टिंकू), प्रह्लाद, ध्रुव कुमार, ललित सिंह, संजीव, रक्षित, अंकित तथा संजीव सिंह आदि।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.