बाबू जगजीवन राम का 115 वीं जयंती समता दिवस के रूप में मनाया गया।
खगड़िया।
देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में जगजीवन राम का 115 वीं जयंती मनाया गया। इस अवसर पर इनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर याद एवं कोटि कोटि नमन किया गया ।
देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि बाबू जगजीवन राम सच्चे अर्थों में स्वतंत्रता सेनानी एवं शोषित दलित वंचित पिछड़ों गरीबों का मसीहा थे। उनका जन्म 5 अप्रैल 1908 को भोजपुर जिले के आरा के निकट चंदवा में हुआ था, वे 50 वर्षों तक सांसद रह कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए। उनका निधान 6 जुलाई 1986 में हुआ था।
इस अवसर पर देश बचाओ अभियान से जुड़े उमेश ठाकुर मधुबाला धर्मेंद्र कुमार सुनील कुमार कमल किशोर यादव राजकिशोर राम नरेश राम विनोद राम पांडव ठाकुर राम जी ठाकुर गौतम कुमार रोशन कुमार आदि ने श्रद्धांजलि दिया।


