पत्रकार सह आरटीआई कार्यकर्ता शैलेंद्र तरकर को बाइज्जत रिहा करने को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाल आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन सभा आयोजित

पत्रकार सह आरटीआई कार्यकर्ता शैलेंद्र तरकर को बाइज्जत रिहा करने को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाल आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन सभा आयोजित



आरटीआई एक्ट का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन एवं आरटीआई कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा, गिरफ्तारी, जेल भेजने का डीजीपी स्तर से हो उच्च स्तरीय जांच - किरण देव यादव


भ्रष्ट प्रशासनिक षड्यंत्रकारी पर जल्द हो कार्रवाई - मनोज मिश्रा



आरटीआई कार्यकर्ता पत्रकार सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं का हो सुरक्षा की गारंटी - प्रफुल्ल चंद्र घोष


संविधान लोकतंत्र आरटीआई एक्ट का हो संरक्षण - गौतम गुप्ता


रक्षक ही भक्षक, कानून के रखवाले ही कानून को उड़ा रहे हैं धज्जियां - धर्मेंद्र कुमार


खगरिया



ऑल इंडिया मिशन प्रेस एसोसिएशन, आरटीआई एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकार सह आरटीआई कार्यकर्ता शैलेंद्र सरकार को बाइज्जत रिहा करने सहित 10 सूत्री मांगो को लेकर तथा पत्रकार तरकर पर साजिश के तहत झूठा मुकदमा कर गिरफ्तार कर जेल भेजने के खिलाफ एवं 41 धारा का लाभ देकर बेल नहीं देने के विरोध में समाहरणालय खगरिया के सामने आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन सभा एवं प्रतिरोध मार्च अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ एवं आरटीआई कार्यकर्ता संघ के बैनर तले निकाला गया।



प्रदर्शन में साजिशकर्ता प्रशासन के खिलाफ एवं गिरफ्तार पत्रकार की रिहाई के सवाल को लेकर जमकर नारे लगाए गए।

सभा की अध्यक्षता करते हुए ऐम्पा के राष्ट्रीय संरक्षक संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि आरटीआई एक्ट सहित कई कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। श्री यादव ने पत्रकार शैलेंद्र तरकर पर की गई झूठा मुकदमा, गिरफ्तारी, जेल भेजने एवं 41 धारा की लाभ नहीं देने तथा आरटीआई एक्ट का उल्लंघन का डीजीपी स्तर से उच्च स्तरीय जांच करने की मांग किया। आरटीआई कार्यकर्ता मनोज मिश्रा ने कहा कि जिले के भ्रष्ट पदाधिकारी षड्यंत्रकारी पर कार्रवाई किया जाए। समाजसेवी प्रफुल्ल चंद्र घोष ने कहा कि पत्रकार आरटीआई कार्यकर्ता सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता का सुरक्षा का गारंटी की जाए। समाजसेवी गौतम गुप्ता ने कहा संविधान लोकतंत्र आरटीआई एक्ट का संरक्षण किया जाए। मजदूर नेता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आज रक्षक ही भक्षक हो रहा है कानून के रखवाले ही कानून का धज्जियां उड़ा रही है। अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव ने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ताओं को 41 धारा का लाभ नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है। अमरीश यादव ने कहा कि पत्रकार आरटीआई कार्यकर्ता सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता पर हो रहे निरंतर झूठा मुकदमा हत्या धमकी जानलेवा हमला पर रोक लगाई जाए। ज्ञान प्रकाश ने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर स्वैच्छिक है जबरन लगाने पर रोक लगाई जाए।

सभा को आरटीआई कार्यकर्ता सह पत्रकार सुनील कुमार ईश्वर चंद्र भगत गीता कुमार शमशेर सिंह आदि ने कानून को ताक पर रखकर पत्रकार आरटीआई कार्यकर्ताओं पर की जा रही पुलिसिया दमन अन्याय अत्याचार के खिलाफ सभी पत्रकारों आरटीआई कार्यकर्ताओं सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का अपील किया।

प्रदर्शन में जेल का फाटक टूटेगा शैलेंद्र तरकर छूटेगा, नारा को बुलंद किया गया।

पत्रकारों ने कहा कि शैलेंद्र तरकर की बाइज्जत रिहाई जल्द नहीं होगी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष स्वतंत्र पत्रकार किरण देव यादव ने प्रेस क्लब जल्द खोलने की मांग किया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी को 10 सूत्री मांग पत्र गोपनीय शाखा के माध्यम से सौंपा गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.