बिहार प्रदेश सरपंच संघ 11 सूत्री मांगों को लेकर किया विधानसभा का घेराव एवं जोरदार प्रदर्शन धरना सभा
मांगो के बाबत एवं सरकार के विरोध में जमकर लगाए गगनभेदी नारे
पंच सरपंचों ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होगी तो करेंगे हड़ताल, देंगे सामूहिक इस्तीफा
पंच सरपंचों के प्रति संवेदनशील होकर सहानुभूति पूर्वक सरकार करें विचार - अमोद निराला
पंच सरपंचों द्वारा हड़ताल करने एवं सामूहिक इस्तीफा देने को सरकार मजबूर ना करें, धैर्य की परीक्षा ना लें सरकार - किरण देव यादव
पंच सरपंचों के समक्ष "मरता क्या नहीं करता की स्थिति - पुष्पेंद्र ठाकुर
पंच सरपंच भी भत्ता नहीं लेंगे, एमएलए एमपी भी वेतन लेना बंद करें, - अखिलेश बाबा
गर्दनीबाग पटना
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के बैनर तले गर्दनीबाग पटना में 11 सूत्री मांगों के सवाल को लेकर जुझारू धरना प्रदर्शन सभा एवं आक्रोश पूर्ण नारों के साथ विधानसभा का घेराव किया जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव, प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, वशिष्ठ सहनी, संरक्षक अखिलेश बाबा आदि ने किया।
सभा को दर्जनों पंच सरपंच, जिला के अध्यक्षों, प्रदेश कमेटी के नेतृत्व कारी साथियों एवं प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 11 सूत्री मांगों पर सरकार को घेरने का काम किया। उन्होंने कहा कि पंच सरपंचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन सरकार दे, वही एमएलसी चुनाव का वोटर बनायें, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करें, गांधीजी का सपना ग्राम स्वराज धरातल पर लागू करें, सम्मानित वेतन न्यूनतम मजदूरी के तहत ₹21000 मासिक दे, पंच सरपंचों के साथ सौतेलापन व्यवहार अनदेखी उपेक्षा करना बंद करें, अन्यथा पंच सरपंच पूरे बिहार में कलम बंद हड़ताल करेंगे, ग्राम कचहरी का बहिष्कार करेंगे एवं सामूहिक तौर पर पद से इस्तीफा देंगे।
प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार हर सत्र में एमएलए का वेतन भत्ता सुविधा वृद्धि करते हैं किंतु पंच सरपंचों को न्यूनतम मजदूरी भी नसीब नहीं है, ढाई बरसों से भत्ता भी लंबित है।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन में मनोज कुमार मधुबाला दिलीप केसरी अनुराधा देवी मंजू देवी राजू रानी संटू पासवान मोहित शर्मा उपेंद्र ठाकुर विनोद यादव विष्णु देव यादव रामचंद्र यादव लाल बहादुर शाह रणवीर कुमार लल्लन यादव पांडव कुमार अधिवक्ता अजय कुमार विधि सलाहकार सहित बिहार के कोने कोने से हजारों पंच सरपंचों ने भाग लिया तथा सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया तत्पश्चात 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अमोद निराला अखिलेश बाबा गीतांजलि कुमारी ने नियुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से सरकार के मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव को ज्ञापन सौंपा।
सरपंचों ने कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो पूरे बिहार के विधायकों का भी घेराव किया जाएगा जिन्हें ज्ञापन देने के बावजूद विधानसभा में सवाल नहीं उठाया। तथा सरकार को आगामी चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया जाएगा।
सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला एवं मंच संचालन प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने किया।




