पंच सरपंचों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी आक्रोश रैली निकालकर एसडीओ डीएम के सामने किया जुझारू घेराव प्रदर्शन धरना सभा।
पंच परमेश्वर के ज्वलंत मांग पूरा होने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा - किरण देव यादव।
मांगे पूरी नहीं होने पर पंच सरपंच करेंगे हड़ताल, देंगे सामूहिक इस्तीफा - विजय विनोद।
24 मार्च को विधानसभा के घेराव में 500 पंच सरपंच पटना कूच करेंगे।
न्यायकर्ताओं ने अपनी अन्याय के खिलाफ किया आवाज बुलंद।
खगड़िया
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ खगड़िया के बैनर तले राज्यव्यापी आह्वान पर या 11 सूत्री मांगों के समर्थन में खगड़िया जिला अधिकारी एवं एसडीओ का घेराव तथा समाहरणालय के सामने जुझारू धरना प्रदर्शन सभा किया गया, जिसका नेतृत्व संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
पंच सरपंचों का प्रदर्शन सदर हॉस्पिटल चौक अवस्थित शहीद भगत सिंह चौक से रैली निकलकर विभिन्न मार्ग होते हुए खगड़िया एसडीओ के सामने प्रदर्शन किया तथा एसडीओ के तानाशाही के विरुद्ध मुर्दाबाद हाय हाय का जमकर नारा लगाया गया। तत्पश्चात प्रदर्शन जिलाधिकारी के सामने पहुंचकर मांगों के बाबत गगनभेदी नारे के साथ आवाज बुलंद किए गए।
तत्पश्चात प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने संबोधित करते हुए पंच सरपंचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने तथा सामूहिक ग्राम कचहरी केंद्र के रूप में अलौली ग्राम कचहरी भवन जल्द उपलब्ध कराने की मांग किया।
सभा को बेगूसराय जिला अध्यक्ष विजय सिंह सहरसा जिला अध्यक्ष विनोद यादव यादव ने सरकार एवं प्रशासन के द्वारा पंच सरपंचों के साथ सौतेला व्यवहार अनदेखी उपेक्षा के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन तेज करने पर बल दिया।
देश बचाओ अभियान के उमेश ठाकुर, महिला संगठन के संरक्षक मधुबाला, विधि सलाहकार डॉ कमल किशोर यादव, समाजसेवी तेज नारायण यादव, श्यामसुंदर सत्यार्थी, लाल बहादुर शाह, रामचंद्र यादव, सहित इंदु शेखर झा राजेंद्र यादव रणवीर यादव कुलदीप सिंह श्रवण कुमार शंकर राम रामचंद्र यादव संजीव सिंह जिला महासचिव मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी मोहम्मद सोहेल, नवल किशोर सिंह दिलीप पटेल संतोष कुमार चंद्रेश्वरी रजक अनुराधा देवी बंटी देवी रंजू कुमारी रीना देवी आशा देवी आदि पंच सरपंचों ने संबोधित किया।
सभी पंच सरपंच ने एक स्वर में एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, ढाई साल से लंबित वेतन भुगतान करने, प्रशिक्षण देने, लाइसेंसी हथियार देने, वेतन वृद्धि करने, फर्नीचर का राशि भुगतान करने, सामूहिक ग्राम कचहरी केंद्र हेतु अलौली ग्राम कचहरी भवन उपलब्ध कराने, चपरासी न्याय मित्र न्याय सचिव का बहाली करने, कंटीजेंसी एवं अनुदान राशि, कमरा भाड़ा राशि भुगतान करने आदि मांग किए।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने 24 मार्च को विधानसभा मुख्यमंत्री के घेराव आंदोलन में खगरिया जिला से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने संबोधन करते हुए सरकार एवं प्रशासन का आड़े हाथों लिया तथा वाजिब मांग पूरा करने की मांग किया, अन्यथा आंदोलन को तेज एवं उग्र किया जाएगा।
तत्पश्चात जिलाधिकारी के निर्देश पर पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अहमद से प्रतिनिधिमंडल मिलकर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। डीपीआरओ साहब ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रतिनिधिमंडल को मांग पूरा करने का आश्वासन दिये तथा मांगों को जायज ठहराये।


