सतीघाट राजघाट मार्ग कमला नदी पर क्षतिग्रस्त पुल निर्माण कार्य मुयायना करने कुशेश्वरस्थान विधानसभा पहुंचे त्रिभुवन
मीडिया कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार ने कहा समाजसेवी व अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार एक दिवसीय दौरे पर कुशेश्वरस्थान पहुंचे। निर्माणाधीन पुल व चल रहे सड़क कार्य का मुआयना किये। वही त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत यह मार्ग अति महत्वपूर्ण है इस दृष्टिकोण से तत्काल डायवर्शन कार्य पूरा हो चुका है फूल तोड़ने का कार्य प्रारंभ है हम संवेदक महोदय व प्रोजेक्ट मैनेजर स्कूटीब इंजीनियर महोदय को आभार प्रकट करते हैं कि समयानुसार तत्परता दिखाते हुए डावरर्षोनकार्य को पूरा कर दिए।
इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद है अनुरोध है जिस गति से आप कार्य को प्रारंभ किए हुए हैं उसी गति से संपूर्ण सड़क निर्माण कार्य और पुल निर्माण कार्य को गति में बनाए रखें क्योंकि पुल कितना आवश्यक है यह आप भी जान चुके होंगे हैं वही प्रोजेक्ट मैनेजर से दूरभाष पर बात हुई है उन्होंने पूर्ण भरोसा दिलाया है कार्य को तीव्रता बनाए रखेंगे और अति शीघ्र पुल निर्माण कार्य को भी प्रारंभ करें हमारे समाज की ओर से यह हम सभी की ओर से जितना सहयोग का आवश्यकता है प्रोजेक्ट मैनेजर सहित काम में लगे कर्मी को सहयोग मिल रहा है। वही मुकेश कुमार ने कहा गर्मी अत्यधिक गर्मी के कारण सड़क पर मिट्टी कार्य होने के वजह से ढूंढ कर बढ़ चुका है जिस पर हम अनुरोध करना चाहते हैं सुबह दोपहर शाम तीन से चार बार पूरे सड़क पर पानी पटवन का कार्य लगातार देते रहे। पानी पटवन कार्य में लगातार लापरवाही होती है जो बेहद दुखद है यह बात हमने त्रिभुवन कुमार से भी सूचनार्थ किए इस आलोक में त्रिभुवन कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर पानी टैंकर में लगे कर्मी को दूरभाष पर निर्देशित किया है।
त्रिभुवन कुमार ने संपूर्ण कुशेश्वरस्थान विधानसभा वासियों से अनुरोध किया है दहेज हौसला हिम्मत रखें निर्माण कार्य चल रहा है थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा होगा लेकिन आज की कठिनाई आने वाले भविष्य के लिए बेहतर मार्ग देगा इसीलिए थोड़ा हौसला और हिम्मत बनाए रखें।



