12 फरवरी को BPSC पीटी, पहली बार निगेटिव मार्किंग: 4 लाख 34 हजार 661 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 850 केंद्रों पर होगी परीक्षा

12 फरवरी को BPSC पीटी, पहली बार निगेटिव मार्किंग: 4 लाख 34 हजार 661 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 850 केंद्रों पर होगी परीक्षा



बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने और सभी परीक्षा केंद्रों को रद्द करने के साथ पुनर्परीक्षा लेने से न सिर्फ छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हुई थी। बल्कि बिहार लोक सेवा आयोग की भी खूब फजीहत हुई थी। परीक्षा के बाद जिस तरह से 9 प्रश्नों के उत्तर आपत्ति के बाद बदले गए।


उससे भी साफ हुआ कि 150 सवाल भी ठीक से नहीं पूछ पाता बिहार लोक सेवा आयोग, तब एक प्रश्न के बदले में 15 और रिजल्ट भी देना पड़ा था। इसको लेकर छात्र-छात्रों का आंदोलन लगातार चला। मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन किया गया। अब तमाम चुनौतियों और सतर्कता के साथ आयोग 68वीं पीटी की परीक्षा 12 फरवरी, रविवार को लेने जा रहा है।


पहली बार निगेटिव मार्किंग होगी

बिहार लोक सेवा आयोग अपने इतिहास में पहली बार निगेटिव मार्किंग के तहत पीटी की परीक्षा लेने जा रहा है। 68वीं परीक्षा के लिए कुल पदों की संख्या 324 है। 12 फरवरी, रविवार को आयोजित पीटी को लेकर आयोग ने दिशा-निर्देश भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर रखा है। आयोग ने साफ-साफ कहा है कि कदाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ पकड़े जाने वाले परीक्षार्थियों को 5 साल के लिए परीक्षा से डिबार कर दिया जाएगा। परीक्षा के बारे में अफवाह फैलाने वालों को 3 साल के लिए डिबार किया जाएगा। यही नहीं इन परीक्षार्थियों के बारे में यूपीएससी सहित विभिन्न राज्यों की पीसीएस को भी जानकारी भेजी जाएगी।


राज्य भर में 850 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं

जानकारी है कि बीपीएससी ने 68वीं पीटी के लिए बिहार के 38 जिलों में 850 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पटना में 68 केंद्रों पर 40478 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि इस बार की पीटी परीक्षा में 4 लाख 34 हजार 661 आवेदन आए हैं। पीटी की परीक्षा में पहले की तरह 150 प्रश्न पूछे जाएंगे लेकिन इस बार वन फोर्थ नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। यानी 4 सवालों के गलत उत्तर आप देंगे तो आपके एक नंबर काट लिए जाएंगे।


E ऑप्शन हटाने की मांग हुई लेकिन...

छात्र-छात्राओं की लगातार मांग रही कि आयोग को प्रश्नों के ऑप्शन से E ऑप्शन को हटा देना चाहिए। लेकिन आयोग ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। इसलिए इस बार भी E ऑप्शन भी प्रश्नों के साथ आपको दिखेगा। छात्र-छात्राओं का आरोप रहा है कि आयोग E ऑप्शन के जरिए अपनी गलतियां छिपाने का काम करता है जबकि आयोग का कहना रहा है कि E ऑप्शन के जरिए वह अभ्यर्थियों के ज्ञान की अच्छी तरह से परख करता है।


ओएमआर शीट रंगते समय सावधानी बरतें

आयोग ने परीक्षा में सख्ती बरतने के लिए यह तय किया है कि कोई भी अभ्यर्थी ओएमआर शीट से छेड़छाड़ करेंगे तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ओएमआर सीट पर व्हाइटनर का इस्तेमाल करने पर निगेटिव मार्किंग दी जाएगी, इसलिए इस बार अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट रंगते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए और साथ ही समय का ख्याल भी रखना चाहिए।


प्रश्न कठिन और तर्कक्षमता की जांच करने वाले होंगे

जानकारी है कि आयोग ने इस बार प्रश्नों को सेट करने के लिए नया पैनल तैयार किया है। आयोग का ट्रेंड बता रहा है कि वह यूपीएससी पैटर्न की तरफ बढ़ रहा है। इस अनुसार ऐसे सवाल ज्यादा हो सकते हैं जिसमें अभ्यर्थी उलझें। यानी पहले की तरह सीधे सवाल नहीं होंगे। आम तौर पर रेलवे आदि परीक्षा की तैयारी करने वाले सीधे सवालों का उत्तर दे देते हैं और सही मायने में मेंस परीक्षा की तैयारी करने वालों का हक मारा जाता है। इसलिए आयोग की कोशिश यह होगी कि बीपीएससी परीक्षा की तैयारी गंभीरता से करने वालो अभ्यर्थियों को पीटी के जरिए मेंस तक पहुंचाया जाए।


9 बजे से परीक्षा केन्द्र में इंट्री

अच्छी बात यह है कि दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने इस बार बेहतर इंतजाम किया है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को होम सेंटर ही दिया गया है। यही नहीं उनके लिए ग्राउंड फ्लोर पर परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। 12 फरवरी रविवार को परीक्षा 12 बजे से 2 बजे के बीच ली जाएगी।


लेकिन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 9:00 बजे से प्रवेश दिया जाना शुरू कर दिया जाएगा। सेंटर के अंदर 11 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए जा रहे हैं। परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते समय जिस पहचान पत्र को लगाया है उसे साथ लेकर परीक्षा केन्द्र पर जाएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.