सोहरबाघाट पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तत्काल आधा दर्जन नाव बहाल करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।
कुशेश्वरस्थान विधानसभा स्थानीय समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा दिनांक 16 एक 2023 को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोहर बाघाट कमला नदी पर बने पुल टूट जाने के कारण जनताओं की समस्याओं काफी बढ़ गई है इस प्रस्तुति और हालात को देखते हुए आदरणीय दरभंगा जिला अधिकारी महोदय से जनहित में निर्णय हेतु तत्काल आधा दर्जन बड़ा और छोटा ना बहाल करवाने की अनुरोध किये है साथ ही हम यह भी अनुरोध करना चाहेंगे कि यथासंभव अति शीघ्र उक्त स्थल के बगल में डायवर्शन बनाकर यातायात को पूर्णता बहाल करने का कृपा प्रदान किया जाए। या घटना अत्यंत हृदय विदारक और दुखद है वहां पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा जो नाव का परिचालन किया जाता है जिसमें मनमानी पैसा वसूली करने की जानकारी प्राप्त हुआ हो रहा है।
जो बेहद दुखद है इस दुख की घड़ी में स्थानीय व्यक्तियों को भी हालात और परिस्थिति के अनुकूल जनताओं की सेवा करनी चाहिए था फिर भी ऐसा अगर नहीं होता है तो आत्मा में दुख हो है इस मुख्य समस्याओं को निष्पादन हेतु ही माननीय जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध अनुमंडल पदाधिकारी महोदय से और अंचल अधिकारी महोदय से अनुरोध किए हैं इसके लिए संपूर्ण कुशेश्वरस्थान विधानसभा बासी आभारी रहेगा साथी संपूर्ण मीडिया जगत कल की प्राथमिकता देने के लिए संपूर्ण कुशेश्वरस्थान विधानसभा वासियों और हमारी ओर से बहुत-बहुत आभार और रिनी प्रकट करते हैं कि आपने हमारी समस्याओं को आगे अधिकारी मान्य मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का कोशिश किए जिससे यथासंभव समस्या को निष्पादन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्राप्त हुआ है।


