कृषि निगरानी समिति ने खाद बिक्री एवं किसानों की समस्या समाधान के प्रति किया विचार-विमर्श।

कृषि निगरानी समिति ने खाद बिक्री एवं किसानों की समस्या समाधान के प्रति किया विचार-विमर्श।



कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक कार्यालय के सभागार में निगरानी समिति का बैठक का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किया बैठक में जिला पार्षद सतनारायण पासवान एवं रजनीकांत कुमार तथा भाकपा माले के जिला संयोजक सह सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए किसान, खाद विक्रेता, दुकानदार की समस्या को सुनकर निदान करने हेतु गंभीर विचार विमर्श किया। सबों ने सर्वसम्मति से किसान के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया। वक्ताओं ने कहा कि किसान देश की रीढ है , यदि किसान समस्या से ग्रसित होगा तो देश और आमजन समस्या से उबर नहीं पाएगा। 



इसलिए किसान को मजबूत करने हेतु किसानों की समस्या को समाधान करना होगा । इसके लिए निगरानी समिति को मजबूत बनाने की जरूरत है तथा संगठित होकर एवं आपसी सहयोग से खाद की किल्लत दूर करने, किसानों को खाद पर्याप्त आपूर्ति करने, दुकानदारों की भी समस्या समाधान करने, होलसेलर खाद विक्रेता पर अंकुश लगाने, कृत्रिम किल्लत पर रोक लगाने, नकली खाद पर रोक लगाने, खाद का नियत दाम पर बिक्री करने, किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध कराने, पैक्स के माध्यम से खाद बिक्री एवं दुकानदारों के द्वारा खाद बिक्री पर निगरानी रखने संबंधित विचार विमर्श किया गया। बैठक में खाद विक्रेता विनोद यादव उमेश यादव कुणाल सिंह प्रीतम कुमार सहित कृषि सलाहकार पंकज कुमार आदि ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.