कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा, कार्यालय अधीक्षक (अ.प्रा) की 27 वीं पुण्य तिथि पर श्रृद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
कमलेश्वरी बाबू के पद चिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि - डॉ अरविन्द वर्मा।
करेंट सर्कुलर से अवगत होते रहने की सलाह कर्मियों को दिया करते थे कमलेश्वरी बाबू - चंद्रशेखर मंडल, अध्यक्ष
S.K.Verma
खगड़िया।
के. पी. वी सोशल डेवलेपमेंट एण्ड रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में समाहरणालय, खगड़िया के कार्यालय अधीक्षक (अ.प्रा) कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा की 27 वीं पुण्य तिथि पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन बबुआगंज स्थित प्रभा महिला विकास समिति के प्रांगण में किया गया जिसकी अध्यक्षता केपीवी सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने की। कमलेश्वरी बाबू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा समाहरणालय में वर्षों कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्य करते हुए वे हमेशा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से कहा करते थे निःस्वार्थ भाव से सरकारी कार्यों का निपटारा जनहित में किया करें। इससे आपको जनता का दिल से आशीर्वाद मिला करेगा। कमलेश्वरी बाबू सरकारी कार्यों को संपादित करने के बाद शेष समय में समाज सेवा का कार्य किया करते थे। उन्होंने अपने जीवन काल में कई सामाजिक संस्थाओं की स्थापना की और लोगों को जन सेवा के प्रति जागरुक किया, जिसका लाभ फरकिया के लोगों को मिल रहा है। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष चंद्रशेखर मंडल ने कहा कमलेश्वरी बाबू नेक दिल इंसान थे कभी भी किसी कर्मचारी को नहीं डांटते थे, हमेशा गलती को सुधारने का मौका दिया करते थे। कर्मियों को अपना छोटा भाई समझते थे। अक्सर कहा करते थे जिस फाईल का डील करें,उसके पहले संबंधित सरकारी नियम कानून की जानकारी अवश्य रखें। करेंट सर्कुलर से अवगत होते रहें। गोगरी अनुमंडल सिविल कोर्ट के विधिज्ञ संघ के महासचिव प्रियवर्त सिंह ने कहा कमलेश्वरी बाबू के कार्य कलापों की चर्चा आज भी कर्मचारियों, अधिकारियों और आमजनों के बीच हुआ करती है। लोग यह भी कहते नहीं थकते कि काश! आज के सरकारी कर्मचारी कमलेश्वरी बाबू जैसा बर्ताव आम पब्लिक से किया करते। समाज सेविका व महिला पत्रकार इन्दु प्रभा ने कहा कमलेश्वरी बाबू खासकर महिलाओं से कहा करते थे चाहे कोई भी परेशानी क्यों नहीं हो, अपने अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित करें क्योंकि शिक्षित समाज से ही राज्य और देश का विकास संभव है। सदर अस्पताल के हेल्थ काउंसलर अभिलाष ने कहा हमने शुरु से ही कामलेश्वरी बाबू के बताए मार्ग पर चल रहा हूं, जिसका सुपरिणाम मुझे मिल रहा है। उनका कहना था धन के पीछे मत भागो, वो आगे चल कर पागल कर देगा। सादा जीवन उच्च विचार रखो और "संतोषम परम् सुखम" आदर्श वाक्य को जेहन में रखो, कभी कष्ट नहीं होगा। कमलेश्वरी बाबू के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख थे शंकर वर्मा, विकास चौधरी, प्रियंका चौधरी, रघु केडिया, नूतन कुमारी, निभा वर्मा, अशोक वर्मा, साहिल वर्मा, अनिल वर्मा, रेणु कुमारी, बेला कुमारी, गौरव वर्मा, मनोज भगत, राजा वर्मा, अरविन्द भगत, शंभु चौधरी तथा सुबोध जायसवाल आदि।


