विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों ने सड़क पर उतर कर किया एकजुटता का इजहार

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों ने सड़क पर उतर कर किया एकजुटता का इजहार



पत्रकार सुरक्षा कानून बने एवं प्रेस क्लब जल्द खोला जाय - किरण देव यादव


पत्रकारों को स्वतंत्रता एवं अभिव्यक्ति की आजादी मिले - प्रवीण प्रियांशु


विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर दी गई हार्दिक बधाई शुभकामनाएं


पत्रकारों को सरकार एवं प्रशासन द्वारा सम्मानित करने की जरूरत


अलौली। 


विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय मिशन पत्रकार संघ के तत्वाधान में प्रेस को सच्चे अर्थों में स्वतंत्रता एवं अभिव्यक्ति की आजादी के लिए सड़कों पर उतर कर पत्रकारों ने एकजुटता का इजहार किया।

ऑल इंडिया मिशन प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव, बिहार पत्रिका के संवाददाता प्रवीण कुमार प्रियांशु, दैनिक भास्कर के हेमंत कुमार हिमांशु, प्रभात खबर के अभिनंदन कुमार यादव, दैनिक जागरण के विनोद यादव, हिंदुस्तान के पंकज कुमार, पब्लिक्वाइब के अमरेश कुमार, चंद्र किरण के मोहम्मद सुहेल सहित मुलायम यादव अजीत यादव अमित कुमार आदि ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामना देते हुए कहा कि आज प्रेस की स्वतंत्रता एवं अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाई जा रही है पत्रकारों के अधिकार का हनन हो रहा है पत्रकारों पर झूठा मुकदमा, धमकी , जानलेवा हमला एवं हत्या की जा रही है। प्रेस क्लब विगत लगभग 3 वर्षों से बंद पड़ा हुआ है।

श्री यादव ने प्रेस क्लब खोलने, पत्रकारों को निशुल्क उपलब्ध कराने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने मांग सरकार से किया।

श्री यादव ने कहा कि पत्रकारों को सरकार एवं प्रशासन द्वारा सम्मानित करने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.