Begusarai:- सिमरिया घाट क्षेत्र में विभिन्न भावी एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
Begusarai district.
Report:- Ankit Kumar.
जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने आज सिमरिया घाट क्षेत्र में विभिन्न भावी एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में सर्वप्रथम उन्होंने एचएफसी परिसर अंतर्गत निर्मित होने वाले ईएसआईसी अस्पताल के लिए चिन्हित आवश्यक भूमि का जायजा लिया तथा उपलब्ध भूमि के आलोक में अंचलाधिकारी बरौनी को 2 दिन के अंदर नजरी नक्शा तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ की जा सके।
इसके उपरांत उन्होंने सिमरिया घाट परिसर अंतर्गत कुंभ द्वार के दक्षिण पूर्व एवं 06 लेन सड़क के पश्चिम में ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक के निर्माण हेतु चिन्हित 1 एकड़ भूमि का निरीक्षण करने के उपरांत अंचलाधिकारी बरौनी को चिन्हित भूमि के डि- मार्केशन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में ही जिलाधिकारी ने सिमरिया घाट एनएच 31 से सिमरिया घाट परिसर के मध्य कुंभ द्वार से प्रशासनिक भवन के बीच की सड़क को फोरलेन सड़क में परिवर्तित करने हेतु अंचलाधिकारी बरौनी को नजरी नक्शा तैयार करने तथा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग बेगूसराय को आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में निर्देशित किया, तदोपरांत उन्होंने अंचलाधिकारी बरौनी को सिमरिया घाट परिसर में आने वाले वाहनों के समुचित पार्किंग हेतु स्थल चयन करने एवं उससे संबंधित नजरी नक्शा तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
सिमरिया घाट परीक्षा भ्रमण के क्रम में उन्होंने नमामि गंगे योजना के तहत निर्माणाधीन रिवरफ्रंट का जायजा लिया तथा कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्माणाधीन 06 लाइन संरक्षक ब्रिज एवं निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के कार्यों का भी जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों को इन परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा हेतु प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेगूसराय सदर, डीसीएलआर, बेगूसराय सदर कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, अंचलाधिकारी बरौनी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।





