शाहू जी महाराज का पुण्यतिथि एवं रविंद्र नाथ टैगोर का जयंती तथा विश्व एथलीट दिवस मनाया गया।
महापुरुषों का जयंती पुण्यतिथि मनाने से होती है जन जागरण एवं मिलती है प्रेरणा तथा इतिहास से होती है नई पीढ़ियों को साक्षात्कार - किरण देव यादव।
विश्व एथलीट दिवस पर समाजसेवी किरण देव यादव एवं दर्जनों एथलीटों ने अलौली फील्ड को स्टेडियम बनाने एवं एथलीट को सम्मानित करने की उठाई मांग।
अलौली, खगड़िया
देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के तत्वाधान में छत्रपति शाहूजी महाराज का पुण्यतिथि एवं रविंद्र नाथ टैगोर का जयंती तथा विश्व एथलीट दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई तथा कोटि-कोटि नमन किया गया।
अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने
उनके जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का अपील किया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का जयंती एवं पुण्यतिथि मनाने से नई पीढ़ियों के बीच जागरूकता एवं इतिहास से साक्षात्कार होती है।
वहीं श्री यादव ने विश्व एथलीट दिवस की सभी एथलीट खिलाड़ी पहलवान को बधाई दिया तथा जिले के चर्चित एथलीट खिलाड़ी पहलवान एवं शतरंज कबड्डी कुश्ती हॉकी क्रिकेट फुटबॉल रिग्बी खिलाड़ियों को सरकार एवं प्रशासन द्वारा सम्मानित करने तथा अलौली हाई स्कूल फील्ड को स्टेडियम बनाने की मांग किया।
श्री यादव ने कहा कि अलौली के एथलीट कृष्णा देवी यादव वीणा देवी, क्रिकेटर अजय यादव सरीखे देश एवं राज्य में अलौली का नाम रोशन किया है, यदि अलौली में समतल मैदान, योग्य कोच, सुविधा, अवसर मिले तो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल होगी। इसके लिए अलौली में स्टेडियम निर्माण समय की मांग है।
इधर, एथलीट खिलाड़ी गण राजा कुमार प्रिंस कुमार निरंजन कुमार महेश प्रशांत अनिल विपिन पंकज गुलशन गौतम शिवम मनीष रमेश मोहन आदि ने विश्व एथलीट दिवस पर अलौली फील्ड को स्टेडियम बनाने एवं एथलीट को सम्मानित करने की मांग उठाई। तथा एक दूसरे की बधाई दिया एवं विभिन्न खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित किया गया।




