गार्गी पाठशाला के माध्यम से स्लम के बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने की हुई सराहनीय प्रयास - पूनम देवी यादव
स्लम के बच्चों को ऊंची उड़ान देने का एक छोटी-सी प्रयास - अनुभूति
तारे जमीं पे एवं स्लम मिलेनियम के तर्ज पर गार्गी पाठशाला का शुरुआत सराहनीय, संचालक बधाई के पात्र - किरण देव यादव
सन्हौली, खगरिया
गार्गी पाठशाला की शुरुआत कर स्लम के बच्चे को शिक्षा के मुख्य द्वारा से जोड़ने हेतु एक छोटी सी प्रयास की गई है।
उक्त बातें गार्गी पाठशाला के संचालिका अनुभूति सिन्हा ने कही।
गार्गी पाठशाला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है।
जिला परिषद चेयरमैन अर्चना कुमारी ने कहा कि स्लम के बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं शिक्षा सामग्री मिलने से शिक्षा प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा।
होम्योपैथ डॉक्टर सोहन कुमार सिन्हा ने आगत अतिथि का स्वागत संबोधन किए। मंच संचालन अभिषेक यादव ने किया। कार्यक्रम में आईजी विकास वैभव ने ऑनलाइन संबोधन करते हुए शुभकामना दिए।
संचालिका अनुभूति सिन्हा ने कहा कि वार्ड नंबर 23 हाजीपुर मोहल्ला में मनपुरनी काली मंदिर परिसर में गार्गी पाठशाला की शुरुआत किया गया है जिसमें स्लम के बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं शिक्षा सामग्री वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रंभा कुमारी द्वारा "चल रे बबुआ डेगा डेगी, पटना से किन देबो हवा गड़ी, गानों के माध्यम से स्लम के बच्चे को शिक्षा के प्रति आकर्षित किया।
कार्यक्रम सुनीता श्रीवास्तव, मृदुल साहू, प्रकाश राम, विपिन चंद्रहास, अमर ज्योति, नंदेश सिन्हा आदि ने भाग लिया।
इधर, बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बचपन बचाओ देश बचाओ आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि तारे जमीं पे एवं स्लम मिलेनियम के तर्ज पर गार्गी पाठशाला खोलना स्लम के बच्चे के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।


