पीड़ित महिला पहलवान के समर्थन में प्रतिवाद मार्च निकाल आरोपी भाजपाई सांसद बृज भूषण शरण सिंह का किया पुतला दहन।

पीड़ित महिला पहलवान के समर्थन में प्रतिवाद मार्च निकाल आरोपी भाजपाई सांसद बृज भूषण शरण सिंह का किया पुतला दहन।



बेटी बचाओ का नारा खोखली, पीड़ित महिला पहलवान को मिले जल्द न्याय, आरोपित सांसद को जल्द बर्खास्त करें सरकार - किरण देव यादव।


खगड़िया


 देश बचाओ अभियान के बैनर तले बलुआही चौक अवस्थित ह डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष महिला पहलवान के समर्थन में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया तथा आरोपित सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन किया गया, जिसका नेतृत्व सह अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

श्री यादव ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के गोंडा सांसद सह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर पीड़ित महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण का आरोप संबंधी आवेदन देने के बावजूद एफ आई आर दर्ज नहीं होने, गिरफ्तारी नहीं करने, सत्ता द्वारा आरोपी को संरक्षण देने के खिलाफ पुतला दहन कर नारेबाजी किया तथा दोषी संसद को बर्खास्त करने एवं पीड़ित महिला पहलवान को न्याय देने, संरक्षण देने, की मांग महामहिम राष्ट्रपति से किया। तथा सुप्रीम कोर्ट से त्वरित संज्ञान लेने की मांग किया।

श्री यादव ने कहा कि 16 वर्ष की आयु में पीड़ित महिला पहलवान गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। सरकार बेटी बचाओ का नारा तो देती है लेकिन बेटी को सुरक्षा न्याय देने के बजाय दोषी को संरक्षण देने , बचाने का कुत्सित कार्य कर रहे हैं , तत्काल उदाहरण ब्रिज भूषण शरण, चिन्मयानंद, सैंगर, आसाराम आदि जैसे आरोपी को बचाना दुर्भाग्यपूर्ण है, वहीं बिलकिस बानो के हत्यारे बलात्कारी को रिहा करना, फांसीवाद का द्योतक है।

श्री यादव ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलनरत महिला पहलवान के धरना स्थल पर बिजली कनेक्शन, पानी कनेक्शन, फूड कनेक्शन, काट दी गई है तथा उनसे मिलने वाले पर रोक लगा दी गई है जो संविधान एवं लोकतंत्र का हनन है।

आंदोलन में चंद्रशेखर मंडल, गणेश राम, मोनी, परवाना, जितेंद्र, राजकुमार, राम सुचित पासवान, रिजवान अहमद, मो अकीब आदि ने भाग लिया।

सबों ने एक स्वर में घटना की निंदा करते हुए दोषी सांसद पर कार्रवाई करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.