जिला एवं प्रखंड प्रशासन अग्नि पीड़ितों को जल्द राहत एवं मुआवजा दें - किरण देव यादव।
आमजनों से आपदा आगजनी के प्रति सावधान रहने का किया अपील।
अग्निदेव के तांडव से जिले में कई घर हुए जलकर स्वाहा।
अलौली
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने अलौली प्रखंड के मोहरा घाट में विगत दिनों भीषण अग्निकांड में पीड़ित अग्नि पीड़ितों को उचित मुआवजा एवं राहत जल्द देने की मांग जिलाधिकारी एवं सीओ अलौली से किया है।
देश बचाओ अभियान पर किया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि पांच दुकान कपड़ा, किराना, मिठाई, मनिहारी, इलेक्ट्रॉनिक्स, की दुकान जलकर स्वाहा हो गया, लाखों की क्षति पहुंची है।
श्री यादव ने कहा कि मुकेश शाह, रामप्रवेश पंडित, सुवालाल शाह, धुवेंद्र शाह, पारस शाह, की दुकान है पूर्णतः जल चुकी है। जीविका का साधन मात्र उक्त दुकान ही था।
श्री यादव ने कहा कि थाना अध्यक्ष सीओ को सूचना के बावजूद जांच उपरांत अभी तक राहत मुआवजा नहीं दी गई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री यादव ने कहा कि आपदा प्रबंधन फिसड्डी साबित हो रही है। पूरे जिले में अग्नि कांड की घटना बढ़ रही है किंतु समय पर न ही अग्निशमन गाड़ी पहुंच पाती है और ना ही राहत मुआवजा त्वरित दी जाती है। सीओ की लापरवाही स्पष्ट तौर पर झलकती है। सीओ द्वारा लापरवाही एवं संवेदनहीनता घोर निंदनीय है। गोदाम में प्लास्टिक को चूहे काट रहे हैं किंतु समय पर वितरण तक नहीं किया जाता है। वहीं श्री यादव ने आम जनों से आपदा के प्रति सजग सचेत सावधान रहने की अपील किया। सतर्कता हटी दुर्घटना घटी। आपदा के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। वहीं श्री यादव ने आपदा विभाग के द्वारा जनहित में जारी संदेश पर अमल करने की अपील किया।


