बिहार में जातीय जनगणना की सूची में कलवार समाज को अलग कोड निर्धारण का मुख्यमंत्री ने दिए आश्वासन
Arvind Verma
पटना।
बिहार मे हो रहे जातीय जनगणना की सूचि मे कलवार समाज को अलग कोड निर्धारित कर गणना कराई जाए, इसके लिए रविवार को विधानसभा के सदन में समाज के विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल, ढाका के विधायक पवन जायसवाल, तरुण चौधरी एवं विनोद जायसवाल के संयुक्त नेतृत्व में कलवार समाज को बिहार में जातीय जनगणना हेतु अलग से कोड निर्धारित कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया । जिसे मुख्य मंत्री द्वारा स्वीकार करते हुए अलग से कोड निर्धारित करने के लिए आश्वस्त किया । यह खबर पाकर समाज के लोगो में खुशी कि लहर दौड़ गई और सभी ने इस नेक प्रयास के लिए समाज के सभी दलीय राजनीति नेताओं के द्वारा एक मंच पर आकर अपने समाज के लिए किए गए इस प्रयास किए प्रसन्नता जाहिर की तथा सभी ने धन्यवाद किया जिसमें प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता एव जिला मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल, समाजसेवी ईं आर के जायसवाल, ग्रुरुग्राम भाजपा संयोजक विपिन जायसवाल, अधिवक्ता शैलेन्द्र जायसवाल, अजय कुमार जायसवाल, पुष्पलता जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल व आदि । साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति सभी ने सादर आभार व्यक्त किया।


