कुशेश्वर स्थान का बेटी आकृति कुमारी 444 नवनीत कुमार 400 अंक के साथ शानदार सफलता हासिल किया त्रिभुवन कुमार

कुशेश्वर स्थान का बेटी आकृति कुमारी 444 नवनीत कुमार 400 अंक के साथ शानदार सफलता हासिल किया त्रिभुवन कुमार




अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष व समाजसेवी श्री त्रिभुवन कुमार ने कहा दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में मेरा भतीजी आकृति कुमारी पिता सुशील कुमार सुमन 444 अंक भतीजा नवनीत कुमार निरंजन कुमार 400 अंकों के साथ शानदार सफलता हासिल किया है ग्रामीण परिवेश क्षेत्र में खुशी का माहौल है




 हमारे पूरे परिवार व हमारे ओर से आकृति कुमारी नवनीत कुमार सहित बिहार के सभी सफल छात्र एवं छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। आगे त्रिभुवन कुमार ने कहा जिस भी छात्र एवं छात्राओं के अंदर शिक्षा के प्रति लगन और ललक है शिक्षा का मूल शक्ति वह मूल अधिकार को समझने की क्षमता रखते हैं वैसे छात्र एवं छात्राओं कहीं भी असफल नहीं हो सकता है परीक्षा परिणाम में असफल छात्र एवं छात्राओं को मेरे तरफ से सुझाव है 



शिक्षा आपके भविष्य के लिए अति आवश्यक और महत्वपूर्ण है। इसीलिए शिक्षा को सदैव प्राथमिकता देना चाहिए। सफलता व आसफलता यह एक पहलू है असफलता से घबराना नहीं चाहिए इससे सीख लेने की आवश्यकता है सीख लेने के बाद संघर्ष और मेहनत के बाद जो सफलता मिलेगा वह सफलता आपके भविष्य और आपके समाज के नाम रोशन में चार चांद लगाएगा इसलिए हौसला हिम्मत साहस के साथ आने वाले भविष्य मैं पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए मेहनत व संघर्ष जारी रखें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.