आलिंगन दिवस-प्रेम दिवस को आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव दिवस के रूप में गले मिलकर मनाया

आलिंगन दिवस-प्रेम दिवस को आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव दिवस के रूप में गले मिलकर मनाया



गांधी जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प


प्रेम दिवस को आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सामाजिक सौहार्द्र दिवस के रूप में मनाने का किया अपील - किरण देव यादव


कुर्सेला


अखिल भारतीय रचनात्मक समाज के तत्वाधान में आलिंगन दिवस व प्रेम दिवस को आपसी प्रेम भाईचारा शांति सेवा सद्भाव समाजिक सौहार्द दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर कुर्सेला स्टेशन परिसर में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से गले मिलकर आलिंगन कर आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव बनाए रखने का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश को आत्मसात करने तथा इनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने, गांधी जी के बताए रास्ते पर चलने का अपील किया। तथा सर्वधर्म संभाव, एक बनेंगे नेक बनेंगे, दिल को दिल से जोड़ दो, हमारा मंत्र जय जगत, हमारा तंत्र ग्राम स्वराज, हमारा लक्ष्य विश्व शांति, इंद्रधनुषी तहजीब कायम रखेंगे, समाजिक सद्भाव सौहार्द बनाए रखेंगें, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, आपस में सब भाई भाई, नारे को बुलंद किया।

रचनात्मक समाज के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि आज पूरे देश में  नफरत उन्माद संप्रदायिकता असहिष्णुता का माहौल कायम है तथा विश्व भर में विकसित एवं विकासशील देश के बीच उथल-पुथल की स्थिति है, युद्ध का माहौल है। समाज में हिंसा घृणा ईर्ष्या अराजकता समाजिक बुराई कुरीति का माहौल बना हुआ है, ऐसी परिस्थिति में गांधी जी का विचार सत्य अहिंसा शांति सेवा करुणा सद्भाव सामाजिक सौहार्द, इंद्रधनुषी तहजीब, सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श विचार अति प्रसांगिक बन गया है।

श्री यादव ने कहा कि कोई भी समस्या का समाधान- युद्ध पर विराम प्रेम से ही संभव होगा।

इस अवसर पर वर्षा रानी राजो देवी सुलेखा कुमारी रीना कुमारी शांति देवी कस्तूरबा देवी आशा देवी रुक्मिणी देवी तितली भारती सुनील भाई आशुतोष भाई भानू भाई मुकेश भाई मोहम्मद रिजवान मोहम्मद सोहेल मोहम्मद हमीद आदि दर्जनों महिला पुरुषों ने गले मिलकर आपसी प्रेम भाईचारा का संदेश दिया। तथा आपसी भेदभाव भुलाकर गले मिलकर प्रेमालिंगन दिवस मनाने का आह्वान किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.